फिर सर उठती शहर में डंडा बैंक नामक खतरनाक बीमारी, एक और मामला आया सामने



शिवपुरी शहर में अवैध सूदखोरी (डंडा बैंक) के प्रकरण पुनः सामने आना प्रारंभ हो गए है | डंडा बैंक नामक यह समस्या न जाने कितने लोगों की जान ले चुकी है और न जाने कितने ही परिवारों को बर्वाद कर चुकी है | यह समस्या विगत 1- 2 वर्षों से लगभग समाप्त सी नजर आ रही थी या यूँ कहें कि इस घिनौने कार्य को करने वाले लोग चोरी छुपे यह घृणित कार्य कर रहे थे | अब यह समस्या एक बार पुनः अपना सर उठा रही है |

डंडा बैंक से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है | संजय कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश रजक नें वन विहार कॉलोनी निवासी राजेश उर्फ टिंकल पचौरी से दो लाख रूपए उधार लिए थे। जिसपर से प्रतिमाह ओमप्रकाश उसे 20 हजार रूपए दे रहा था। इस तरह 2 लाख मूल के 1 लाख 80 हजार रूपए की रकम वह ब्याज के रूप में टिंकल खटीक को दे चुका था परन्तु टिंकल आये दिन ओमप्रकाश को ब्याज देने के लिए परेशान करता रहता था | टिंकल ने ओमप्रकाश को 2 लाख रूपए और देकर उसके मकान की नौटरी अपने नाम करा ली। इसके एवज में ओमप्रकाश के 7 खाली चेक हस्ताक्षर कराकर भी आरोपी ने रख लिए। अब टिंकल के द्वारा ओमप्रकाश को मकान खाली करने की धमकी दी जा रही है | पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजेश उर्फ टिंकल पचोरी (खटीक) के विरुद्ध धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है | 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें