शिवपुरी:कोरोना की भयावह त्रासदी के बाद पूरे दो वर्ष के बाद गणपति जी उत्सव की रौनक देखने को मिलेगी।घर घर मे तो प्रथम पूज्य गणपति जी विराजेंगे...
शिवपुरी:कोरोना की भयावह त्रासदी के बाद पूरे दो वर्ष के बाद गणपति जी उत्सव की रौनक देखने को मिलेगी।घर घर मे तो प्रथम पूज्य गणपति जी विराजेंगे ही,पूरे दो वर्ष के बाद स्थान स्थान पर बड़े बड़े पंडालों में आकर्षक साज सज्जा देखने को मिलेगी।शिवपुरी नगर में गणपति उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,अनंत चौदस पर निकलने वाले विमानों को देखने के लिए आस पास से भी लोग आते है।पूरे दो वर्ष बाद इस बार इस उत्सव को लेकर लोगो मे उत्साह कुछ अधिक ही है।पूरा नगर दुल्हन की तरह सजने को तैयार है,और विघ्नविनाशक की आगवानी उनके स्वागत के लिए तैयार है,पूरे दस दिन तक गणपति उत्सव की धूम चारो तरफ रहेगी।गणपति बप्पा मोरिया के नारे हर तरफ गूँजने वाले है।
COMMENTS