शिवपुरी:गांधी कॉलोनी निवासी अमित व श्रीमती नीरू श्रीवास्तव की होनहार बिटिया सृष्टि का पार्षद दीप्ति दुबे व पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे ने ...
शिवपुरी:गांधी कॉलोनी निवासी अमित व श्रीमती नीरू श्रीवास्तव की होनहार बिटिया सृष्टि का पार्षद दीप्ति दुबे व पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे ने उनके निवास पर जाकर अभिनंदन किया।
अपने कड़े परिश्रम से पहली ही बार में नीट प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर शिवपुरी व अपने माता पिता का नाम रोशन करने वाली सृष्टि का माला शॉल श्रीफल के साथ अभिनंदन दीप्ती भानु दुबे ने किया।इस अवसर बिटिया सृष्टि के माता पिता अमित श्रीवास्तव व नीरू श्रीवास्तव का भी माला शॉल श्रीफल से अभिनंदन दुबे दंपत्ति ने किया,व सृष्टि को नगर व वार्ड का गौरव बताया।
सृष्टि ने इस अवसर पर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजन संजय श्रीवास्तव व आबिद कुरैशी को दिया।भावुक होते हुए अपने दादा जी का स्मरण करते हुए सृष्टि ने कहा कि मेरे दादा जी की इच्छा मुझे चिकित्सक बना समाज की दीन हीन दुखियों की सेवा कराने की थी,आज उनके आशीष से स्वप्न पूरा होते देखना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।मेरी माँ ने मेरे साथ रहकर मेरा होंसला बढ़ाया तो मेरे पिता तो मेरी ताकत ही है,जिन्होंने कभी बेटी और बेटा में अंतर न कर मुझे अपने स्वप्नों को पूरा करने की खुली छूट ही नही दी बल्कि उन्हें पूरा करने में पूर्ण सहयोग भी दिया।इस लिए इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे माता पिता को ही है।साथ ही सृष्टि ने पार्षद दीप्ति भानु दुबे से कहा कि मेरा आत्मबल बढ़ाने वाले आप जैसे शुभचिंतक नही होते तो भी ये सफलता प्राप्त करना सम्भव नही था,आप के प्यार और आशीष के लिए में आपकी आभारी हूं।
इस अवसर पर पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे और पार्षद दीप्ति दुबे के साथ आशुतोष शर्मा,अर्पित जैमिनी,पवन अग्रवाल,संदीप भार्गव, ऋषि शर्मा,जयसिंह खटीक आदि मौजूद थे।सभी ने बिटिया सृष्टि को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
COMMENTS