फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी बने सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष !



पिछले सप्ताह लीला सेमसन के सेंसर बोर्ड के इस्तीफे के बाद जाने माने निर्देशक गोविन्द निहलानी के बड़े भाई और फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है !

लीला सैमसन ने कुछ दिन पहले ही कामकाज में सरकार द्वारा हस्तक्षेप किए जाने का आरोप लगाते हुए बोर्ड प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके स्थान पर निहलानी को नियुक्त किया गया ! सरकार ने बोर्ड का पुनर्गठन करते हुए नौ अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की है ! इनमें भाजपा नेता वाणी त्रिपाठी टिक्कू और फिल्म निर्माता चंद्र प्रकाश द्विवेदी और अशोक पंडित शामिल हैं ! इसके साथ ही सरकार ने मिहिर भूटा, सैयद अब्दुल बारी, रमेश पतांगे, जॉर्ज बेकर, जीविता और एस. वी शेखर को तत्काल प्रभाव से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है !

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पहलाज निहलानी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है ! मानद हैसियत के साथ उन्हें तीन साल या अगले आदेश तक, जो पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है !


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें