बिना इंटरनेट कनेक्शन के कैसे यूज़ कर सकते है Gmail

Gmail का इस्तेमाल अधिकतर यूजर्स करते हैं और बहुत सी जानकारी ईमेल्स के रूप में सेव करके रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि जीमेल का इस्तेमाल ऑफलाइन भी किया जा सकता है? आज हम आपको बताने जा रहा है जीमेल की कुछ सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स।

1. ऑफलाइन जीमेल (Offline Gmail) 

शायद आप ये ना जानते हों, लेकिन Gmail का इस्तेमाल ऑफलाइन भी किया जा सकता है। ये एक क्रोम एक्सटेंशन है जो यूजर्स को अपने इनबॉक्स के मेल चेक करने की, उनका रिप्लाई करने की, सर्च करने की और ईमेल्स को आर्काइव करने की सुविधा देता है।

क्या करें ऑफलाइन जीमेल खोलने के लिए-

*सबसे पहले इनबॉक्स के टॉप राइट साइड पर दिए सेटिंग्स आइकन में जाएं।

* इसके बाद सेटिंग्स पर जाकर ऑफलाइन टैब खोलें।

* अगर आपके सिस्टम में ये क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं हुआ है तो Install Gmail Offline टैब पर क्लिक करें।

* इसके साथ ही क्रोम एक्सटेंशन का पेज खुलेगा जिससे जीमेल ऑफलाइन ऐप इंस्टॉल किया जा सकता है।

* इसके बाद जब भी यूजर्स को अपने ऑफलाइन मैसेज चेक करने हों इस ऐप को लॉन्च कीजिए और आपका इनबॉक्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आपके सामने होगा।


2. अपने अकाउंट का बैकग्राउंड बदलना (Change the background of Gmail account)
Gmail पर यूजर्स अपने अकाउंट का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। इसके लिए पिकासा एल्बम से फोटो इस्तेमाल की जा सकती है या फिर अपने पर्सनल एल्बम से और एंड्रॉइड फोन से भी फोटोज अपलोड की जा सकती हैं। इसके लिए-

Settings >> Themes >> Custom themes
में जाइए यहां कस्टम लाइट और कस्टम डार्क थीम सिकेक्ट की जा सकती है। यहां पर 'Select a background image' ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी फोटो सेव कर दीजिए।

3. तेज लोडिंग (Fast Loading)

अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है तो उसके साथ GMAIL को पूरी तरह से लोड होने में कुछ मिनट लग सकते हैं। इसकी जगह अगर आप बेसिक वर्जन का इस्तेमाल करें तो इनबॉक्स जल्दी लोड हो सकता है। इसके लिए-
' ?ui=html' यह कोड अपने स्टैंडर्ड GMAIL यूआरएल पर लगाना होगा।

4. एडवांस शॉर्टकट्स (Advance Shortcuts)

GMAIL अपने यूजर्स को शॉर्टकट्स कस्टमाइज करने की भी सुविधा देता है। जैसा यूजर होगा वैसा ही वो अपने हिसाब से शॉर्टकट बना सकता है।
इसके लिए-

Settings > Keyboard Shortcuts > Keyboard shortcuts on > Save changes
को फॉलो करना होगा। की-बोर्ड शॉर्टकट्स ऑन वाली स्टेप में आपको जो भी शॉर्टकट चाहिए, वो लिखना होगा।

5. टू डू लिस्ट (To do list)

अगर आप GMAIL में रिमाइंडर लगाना चाहें तो टू डू लिस्ट की मदद से कर सकते हैं।
इसके लिए-

Mail > Tasks पर क्लिक करना होगा। ये ऑप्शन इनबॉक्स के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मिलेगा। ऐसा करने से एक छोटा पॉप-अप बार स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें अपने जरूरी काम और टाइम भरिए और ओके पर क्लिक कीजिए।

6. बैकअप मैसेज (Back up Message)

अगर आप अपने ई-मेल अकाउंट का बैकअप रखना चाहते हैं तो यह सबसे आसान काम है।
इसके लिए-

Settings > Forwarding and POP/IMAP में जाना होगा। यहां जाकर 'फॉर्वड अ कॉपी ऑफ इनकमिंग मेल टू ('Forward a copy of incoming mail to' )' पर क्लिक करना होगा और संबंधित ई-मेल आईडी डालना होगा। आपके सभी मेल बैकअप ई-मेल आईडी में चले जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें