झारखण्ड में झाविमो के छह विधायको ने थामा बीजेपी का दामन

झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायकों ने आज पार्टी से नाता तोड़ कर बीजेपी का दामन थामने का मन बना लिया ! इस हेतु इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखित आवेदन भी दिया है ! आवेदन में सभी विधायकों ने कहा है कि वे झाविमो से असंतुष्ट हैं और सदन में सत्ता पक्ष ( भाजपा) के साथ बैठेंगे ! अध्यक्ष इसकी अनुमति दें ! आवेदन देनेवालों में विधायक नवीन जायसवाल, रणधीर सिंह, आलोक चौरसिया, गणेश गंझू, जानकी यादव और अमर बाउरी शामिल हैं ! इन्होंने झाविमो छोड़ने की सूचना कल ही दे दी थी !

कुछ दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रहीं थीं कि झाविमो के छह विधायक भाजपा की संपर्क में हैं और वे पार्टी छोड़कर जा सकते हैं ! आज इन चर्चाओं पर मुहर लग गयी ! सोमवार को झारखंड विकास मोरचा के विधायक दल की बैठक में सिर्फ दो विधायक पहुंचे थे, जिसके बाद राजनीति तेज हो गयी थी ! झाविमो विधायकों का यह कदम झारखंड में बाबूलाल मरांडी को बहुत बड़ा झटका है ! हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चा भी थी कि मरांडी भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन फिर बात नहीं बनी और मरांडी की घर वापसी सिर्फ चर्चा बनकर रह गयी !




एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें