जानिये कैसे अपने एम् एस वर्ड डॉक्यूमेंट में ऑडियो/ध्वनि जोड़े



यदि आप टीचर हो, या आपको अपनी कोई बात किसी अन्य व्यक्ति को समझानी हो एमएस-वर्ड ने एक सुविधा प्रदान कर रखी है, जिसके जरिये आप अपनी बातचीत, या ध्वनि, आवाज़ को अपने दस्तावेज़(डॉक्यूमेंट) में जोड़ सकते है | 

इस कार्य हेतु आवाज़ तो पहले से ही रिकॉर्ड की हुई हो अथवा ध्वनि को तुरंत भी रिकॉर्ड कर सकते है एवं अपने डॉक्यूमेंट में सहेज सकते है | 

इसके लिए एमएस-वर्ड (2007) में निम्न चरण है |


१. सबसे पहले अपना कर्सर वहाँ रख लें, जहाँ आप रेकोर्डिंग/ध्वनि डालना चाहते है |

२. "इन्सर्ट"(Insert) मेनू (Menu) पर क्लिक करें |

३. "इन्सर्ट"(Insert) मेनू (Menu) में दाहिने तरफ मौजूद "ऑब्जेक्ट"(Object) आप्शन को चुनिए(या क्लिक कीजिये)|

४. "ऑब्जेक्ट"(Object) डाईलोग बॉक्स में मौजूद "क्रियेट न्यू"(Create New) टेब पर क्लिक कीजिये |

५. "ऑब्जेक्ट टाइप"(Object Type) मेनू में से "वेव साउंड (Wave Sound)" आप्शन को चुनिए |

६. "ओके"(OK) पर क्लिक करें |

७. "माईक्रोसोफ्ट साउंड रिकॉर्डर" स्वतः खुल जायेगा |

८. "रिकॉर्ड" बटन पर क्लिक करके आप अपनी रिकॉर्डिंग चालू कर सकते है | (इसके लिए माईक्रोफोन का होना आवश्यक है)

९. रिकॉडिंग रोकने के लिए "स्टॉप"(STOP) बटन पर क्लिक करिए |

१०. पहले से रिकॉर्ड की हुई फाइल को आप "माईक्रोसोफ्ट साउंड रिकॉर्डर" के एडिट(Edit)मेनू में जाकर "इन्सर्ट फाइल (Insert File..)" आप्शन को चुनकर डाल सकते है |

११. साथ ही "इफ्फेक्ट (Effects)" मेनू में जाकर आप बिभिन्न "इफ्फेक्ट (Effects)" दे सकते है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें