सलमान को सजा होने पर आत्महत्या की धमकी |

एंबेडेड छवि की स्थायी लिंक



यह है वह खूनी कार, जिसने फुटपाथ पर सोये निर्दोषों की जान ली,
चलाने वाले सलमान भाई का क्या कसूर, जब इसने ठान ली |
सजा दो इसे शौक से, टुकडे टुकडे कर दो यह है बला,
अगर भाई को कुछ हुआ तो कांपेगी धरती आयेगा जलजला |


क्या होगया है देश को, यह नन्हा बच्चा इंदौर का आफताब ट्वीट करके कहता है कि सलमान को सजा हुई तो आत्महत्या कर लेगा | क्या देश में फिरकापरस्ती इतनी अधिक बढ़ चुकी है | अगर मुसलमान को सजा होगी मुसलमान उसका विरोध करेंगे, चाहे अपराध कितना ही गंभीर क्यों न हो ? क्या गरीबों की जान की कोई कीमत ही नहीं है ? इस मानसिकता को कैसे बदला जाए, कोई तो विचार करो भाई |
एक तरफ मुम्बई कोर्ट का न्यायपूर्ण फैसला और दूसरी तरफ जबलपुर कोर्ट का राज्यपाल के पक्ष में दिया गया निर्णय ? देश की दशा और दिशा किस ओर इंगित कर रही है ? क्या अब न्यायालय भी एक पक्ष बनने जा रहा है ? अगर यह हुआ तो जन विश्वास कैसे किस पर टिकेगा ? कहीं यह अविश्वास देश की बुनियाद न हिला दे | न्यायपालिका की निष्पक्षता इन दिनों कसौटी पर है, यह अग्नि परीक्षा का दौर है | प्रभावशाली लोग और आमजन क़ानून की नजर में एक समान हैं, अगर यह दिखाई नहीं दिया तो देश में पैदा हुआ आस्था का संकट अराजकता को जन्म दे सकता है |
सलमान के वकीलों का कहना है कि पीड़ित परिवारों को 19 लाख रुपये दिए जा चुके है, और अगर न्यायालय आदेश दे तो और दे सकते हैं | सच है रुपये में तो इतनी शक्ति है कि शायद मरने वालों के परिजन खुद गवाही दे दें कि मरने वालों ने तो खुद होकर खुदकुशी की है, आत्महत्या की है |
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें