जनगणना के नवीन आंकड़े घोषित - हिन्दू घटे |



आज मंगलवार दिनांक 25 अगस्त को महापंजीयक और जनगणना आयुक्त ने 2011 की जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक रूप से जारी किये | इनके अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121.09 करोड़ हो गई है | विभिन्न धर्मावलम्बियों की जनसंख्या का प्रतिशत निम्नानुसार है –

हिन्दू - 79.8 प्रतिशत
सिख - 1.7 प्रतिशत 
बौद्ध - 0.7 प्रतिशत 
मुसलमान - 14.2 प्रतिशत 
ईसाई - 2.3 प्रतिशत 

भारत की कुल 121.09 करोड़ आवादी में विभिन्न धर्मों का अनुपात -

जनगणना के आंकड़ों के अनुसार मुसलमानों की संख्या में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि हिंदुओं की आबादी 0.7 प्रतिशत कम हुई है । ईसाईयों की आवादी यथावत दर्ज हुई है ।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें