11 सितंबर को एडीसन (न्यूजर्सी, अमेरिका) में आयोजित ग्लोबल धर्म सम्मेलन में अमेरिकी हिंदू नेता "राजन जेड" को दिया जाएगा "धर्म गौरव' पुरस्कार !


Hindu Trio in US

अमेरिकी हिंदू नेता राजन जेड के साथ 
डॉ महेश मेहता और राजीव मल्होत्रा को भी किया जाएगा सम्मानित ।

HENB | नई Jersy | 19 अगस्त 2015 :: प्रख्यात अमेरिकी हिंदू धार्मिक नेता राजन जेड 11 सितंबर को विश्व धर्म सम्मेलन एडीसन (न्यू जर्सी, अमेरिका) में "धर्म गौरव" पुरस्कार प्राप्त होगा | "धर्म गौरव' पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने हिन्दू धर्म की रक्षा, संरक्षण और प्रचार-प्रसार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो ।

GDC
श्री राजन जेड यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ़ हिन्दूईज्म के अध्यक्ष हैं | उन्होंने पूरी दुनिया में समन्वय, धर्म, रोमा (जिप्सी) और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है । उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट और वॉशिंगटन डीसी, विभिन्न राज्यों की सीनेट और राज्य विधानसभाओं, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा, संयुक्त राज्य अमरीका हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव, विभिन्न काउंटी आयोगों और नगर परिषदों में प्रारम्भिक प्रार्थना का वाचन किया है । उन्हें "विश्व इंटरफेथ नेता अवार्ड" से सम्मानित किया जा चुका है | इतना ही नहीं तो संयुक्त राज्य अमेरिका में कई शहरों में 25 अक्टूबर "राजन जेड दिवस" ​​के रूप में मनाया जाता है।
इस सम्मेलन में यह पुरस्कार पाने वाले डॉ महेश मेहता और राजीव मल्होत्रा भी हिंदू धर्म, संस्कृति और नीति के प्रचार में सराहनीय कार्य करने के लिए ख्याति प्राप्त है ।

कई प्रख्यात आध्यात्मिक, व्यापार, विज्ञान, सामाजिक और कला विशेषज्ञ और राजनीतिक नेतागण भी 11 सितंबर को आयोजित होने जा रहे ग्लोबल धर्म सम्मेलन में भाग लेंगे | हिंदू छात्र परिषद की पहल पर 11 से 13 सितम्बर तक होने वाले इस सम्मेलन में श्री श्री रविशंकर, स्वामी दयानंद सरस्वती, श्री राजीव मल्होत्रा, गुरुवनानंद स्वामी, स्वामी परिपूर्णानन्द, डॉ. एच आर नागेन्द्र, डॉ. डेविड फ्रावले, डॉ. मंजुल भार्गव, डॉ. परमात्मनानंद सरस्वती आदि के उद्बोधन होंगे | 

इस दौरान पारस्परिक चर्चा, पैनल डिस्कशन, योग / प्राणायाम, ध्यान कार्यशाला / सत्र, प्रार्थना, शास्त्रीय संगीत, भरतनाट्यम, गरबा, भांगड़ा, बाली नृत्य, कथक, आदि के कार्यक्रम संपन्न होंगे | 20 से अधिक देशों और 50 विश्वविद्यालयों के छात्र, युवा पेशेवरों और अन्य लोगों के कार्यक्रम में सम्मिलित होने व भाग लेने की संभावना है। इस अवसर पर होने वाली विशाल सभा के लिए आयोजकों द्वारा जीडीसी की वेबसाइट पर दर्शकों का पंजीकरण किया जा रहा है ।

जो विषय सम्मेलन में शामिल किए जाने वाले हैं, वे हैं - विज्ञान और अध्यात्म के बीच सेतु निर्माण में धर्म की भूमिका, महिला सशक्तिकरण, प्रदर्शन कला, मीडिया, पर्यावरण सुरक्षा, सामूहिक सामाजिक उत्तरदायित्व, वैश्विक प्रभाव और आचरण; आतंरिक युद्धक्षेत्र हेतु मार्गदर्शन, धर्मआधारित शिक्षा, हिंदुत्व का योगदान, योग के मूल तत्व, धर्म की एकात्मता, 21 वीं सदी में धर्म, योग, संस्कृत, आदि |

अमेरिका में आयोजित होने वाले इस अनूठे हिन्दू एकता सम्मेलन की कार्यकारी समिति में निकुंज त्रिवेदी, रविंद्र जयशंकर, शैवी सुखाड़िया, सोहिनी सरकार, हर्षित अग्रवाल, पार्थ परिहार और दर्शन मोदी शामिल हैं ।

इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक हिंदू छात्र परिषद (एचएससी), हिन्दू विरासत और संस्कृति के की जानकारी देने व उस हेतु अवसर उपलब्ध कराने वाला एक अंतरराष्ट्रीय मंच है। यह उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़ा हिंदू युवा संगठन है, जिसकी विश्वविद्यालय परिसरों में 50 से अधिक ईकाईयां हैं । इसका गठन 1990 में हुआ और तबसे अब तक लगभग 130,000 से अधिक छात्र और युवा एचएससी की गतिविधियों में सम्मिलित हो चुके है।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें