स्वच्छ भारत अभियान - रेल में यात्रा करनेवाले यह अवश्य जाने

स्वच्छ भारत अभियान को एक साल पूरे होने जा रहा है ! विगत एक साल में देश स्वच्छता की दिशा में कितना आगे बढ़ा, उस पर तो चर्चा होगी ही, साथ ही किस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान पर कितना ध्यान दिया इस पर भी बात होगी !

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे ने नया प्रयास शुरू किया है ! अब राजधानी और शताब्दी में आपको यात्रा के दौरान नयी तरह की स्वच्छता से जुडी सूचनाये सुनने को मिलेगी !

मसलन स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में रेल यात्री सहयोग करे ! यात्रा के दौरान ट्रैन की बोगी से लेकर स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने में रेलवे का सहयोग करे !

- पानी की बोतल का उपयोग करने के पश्चात उसे क्रश कर दे या फिर अपने साथ लेते जाए !

- डब्बे की साफ सफाई के लिए ऑन बोर्ड हाउसकिपींग स्टाफ से समपर्क करे !

-ट्रेन के अंदर या फिर स्टेशन परिसर में गदंगी फैलाने वालो पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है !

-इसके अलावा कुछ ऐसी जानकारियां भी मिलेंगी जो यात्रा के दौरान मददगार साबित हो सकती हैं. जैसे-

- ट्रेन के अंदर इमरजेंसी खिड़कियों के बारे में पहले से जानकारी कर ले !

-ट्रेनों की आवागमन सबंधी जानकारी के लिए 139 और यात्रा के दौरान किसी भी शिकायत के लिए 138 डॉयल करे !

-सुरक्षा सबंधी किसी शिकायत के लिए 182 डॉयल करे !

- ट्रेन में यात्रा के दौरान कैटरिंग मुहैया कराने वाले वेटर को टिप ना दे ! अगर कोई मांगे तो उसकी शिकायत करे !

- स्मोंकिग करने वाले और शराब पीने वालो की शिकायत कर सकते है पकड़े जाने पर उन पर कानूनी कारवाई की जा सकती है !

शुरुआती दौर में ये सुविधा राजधानी शताब्दी और दुरंतो जैसे ट्रैनो में शुरुआत की जायेगी आगे चलकर इसे मेल और एक्सप्रैस ट्रैनो में भी सुनाया जायेगा ! इन उद्घोषणाओं को हिंदी अंग्रेजी के साथ साथ क्षेत्रीयों भाषा में भी सुनाया जायेगा !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें