योग को हम जीवन में आत्मशात करें: विधायक भारती

मंगलम् पर योग संगोष्ठी कार्यशाला संपन्न

शिवपुरी ब्यूरो। मंगलम योग केन्द्र पर अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम के पश्चात कार्यशाला का आयोजन अवतार स्मृति शिक्षा एवं कल्याण समिति म.प्र. के द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सहयोग से एक माह तक नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन के साथ वीर सावरकर टोली माँ गायत्री टोली, पंडित श्रीराम शर्मा टोली, उपवन हेल्थ पार्क व वन मंडल टोली, द्वारा सुबह 6 बजे योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में 250 प्रशिक्षणार्थियों ने मुख्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मानस भवन में योग कार्यक्रम में भाग लिया। वहां नियमित योगा अभ्यास संस्था प्रमुख वीरेन्द्र सिंह हर्षाना के नेतृत्व में भाग लिया। इसके पश्चात 8 बजे से मंगलम योग हॉल में संगोष्ठी कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्व प्रथम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों के परिचय के साथ विधिवत स्वागत भाषण वीरेन्द्र हर्षाना द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि योग को दुनिया में माना है यह भारत के लिए गौरव की बात है तथा भारत का जन-जन योग को जीवन में आत्मशात करें। विशेष अतिथि डॉ. जेपी जैतवार जिला आयुष अधिकारी एसएन शर्मा आयुष प्रभारी, डॉ. पीके खरे द्वारा पैनल प्राकृतिक चिकित्सा पर विस्तार से बीमारियों से संबंधित जानकारी व उपचार बतलाया। योग संदर्भ में रघुवीर पाराशर, कैलाश नारायण स्वभाव, अनिल रावत, महेश ओझा, दुर्गा प्रसाद ग्वाल, मुरारीलाल कुशवाह ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन सत्र में विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में गरिमा पूर्ण योग उत्सव के आयोजन को लेकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। हमारी शिवपुरी के लिए सम्मान की बात है कि योग में शिवपुरी की प्रतिभायें बहुत आगे तक जा रहीं है। इस मौके पर योग शिक्षकों का सम्मान शील्ड व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। कार्य शाला में रोग से मुक्ति योग द्वारा समस्त व्याधाओं के उपचार एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा उपचार पर व्याख्यान हुए। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर पाराशर व संस्था की ओर से वीरेन्द्र हर्षाना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें