दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल हुआ भारत

भारत का वर्चस्व दुनिया में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जब से मोदी पीएम बने हैं, तब से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। कुछ ऐसी ही ख़बर इस बार भी आई है जो आपके सीने को गर्व से चौड़ा कर देगी। जी हां, भारत दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों की सूची में शामिल हो गया है।

दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में भारत ने कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया गया है। सबसे अमीर देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर तो चीन दूसरे स्थान पर काबिज है।

दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों की सूची कुछ इस तरह है- 1. अमेरिका (48,700 बिलियन यूएस डॉलर) 2. चीन (17,300 बिलियन यूएस डॉलर) 3. जापान (15,200 बिलियन यूएस डॉलर) 4. जर्मनी (9,400 बिलियन यूएस डॉलर) 5. इंग्लैंड (9,200 बिलियन यूएस डॉलर) 6. फ्रांस (7,600 बिलियन यूएस डॉलर) 7. भारत (5,200 बिलियन यूएस डॉलर) 8. इटली (5,000 बिलियन यूएस डॉलर) 9. कनाडा (4,800 बिलियन यूएस डॉलर) 10. आस्ट्रेलिया (4,500 बिलियन यूएस डॉलर)

साभार - हिंदी खबर 
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें