नोटबंदी का असर - जाली नोटों का कारोबार करने वाले पाकिस्तानी ने आत्महत्या की


भारत सरकार के द्वारा लिया गया नोटबंदी के फैसले पर विपक्षी दल भले ही राजनीति से प्रेरित होकर बखेड़ा खड़ा किये हुए है परन्तु वास्तविकता यह है कि इस ऐतिहासिक फैसले से न सिर्फ भारत में दबे हुए काले धन बाहर लाके उन्हें सिस्टम में लाया जा रहा है, बल्कि बहुत से काले धंधो पर भी एक झटके में रोक लगा दी ! इनमे सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान से भारत में नकली नोट भेजने वालो को लगा ! भारत में करोडो की संख्या में नकली नोट भेज कर आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले पकिस्तान की तो अब शामत आ गयी है !
और इसका सबूत और कही नहीं, खुद पाकिस्तान से ही आ रहा है !

तारेक फतह के द्वारा ट्विटर पे किये गए इस ट्वीट पे ध्यान देंगे तो आपको समझ में आएगा के नोटबंदी का कितना बड़ा असर पकिस्तान पर हुआ है !

खनानी एंड कालिया के डायरेक्टर जावेद खनानी ने आत्महत्या कर ली है और अगर तारेक फतह की बात मानी जाये तो जावेद भारत में नकली नोट भेजने और पैसे को यहां से वहाँ ले जाने में बहुत बड़ा किरदार निभाता था अतः भारत सरकार के नोटबंदी के फैसले से परेशान होकर अगर जावेद ने आत्महत्या कर ली है तो ये भारत की बहुत बड़ी जीत मानी जाएगी !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें