शिवपुरी - शिवसेना ने की शराबमुक्त मध्यप्रदेश की मांग, सौंपा ज्ञापन !



मध्यप्रदेश में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिवसेना की जिला इकाई ने कलेक्टोरेट पर पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैंप कर इस पर जल्द रोक लगाने की मांग की गई है !

शिवसेना जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शिवहरे ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आज मध्यप्रदेश की युवा पीड़ी शराब की खुली बिक्री के चलते नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है ! अतः मध्यप्रदेश में भी गुजरात एवं बिहार की तर्ज पर शराब पर प्रतिबन्ध लगाया जाए जिससे नशे की गिरफ्त में फंसती युवा पीड़ी को बचाया जा सके ! शिवसेना ने ज्ञापन में चेतावनी भरे लहजे में मध्य प्रदेश शासन को कहा कि यदि इस मामले मे अपनी रूचि नही दिखाई तो शिवसेना उग्र आन्दोलन करेगी ! इस रैली मे शामिल जिला अध्यक्ष बालकिशन शिवहरे पप्पू भैया जी, रानू रघुवंशी, श्याम मुदगल,विशाल कोडे, नगर अध्यक्ष प्रशान्त गौड, रोहित जैन, राहुल गुर्जर, अभिषेक बिद्रोही, हर्ष काटारिया, नरोत्तम मरोरा, शैलश शर्मा, भुवनेश भार्गव आदि उपस्थित रहे !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें