हनुमान कूद के महारथी - भारत के पहले बेस जम्पर - सत्येन्द्र वर्मा !

Sateyndra Verma


आज भारत में ट्विटर पर प्रमुख ट्रेंड चल रहा है सत्येन्द्र वर्मा | हम भारत वासियों की जागरूकता दर्शाने वाला यह एक अभिनव ट्रेंड है | सत्येन्द्र वर्मा भारत के पहले बेस जम्पर है, जिन्होंने ऊंचे ऊंचे कई मंजिला मकानों, टॉवरों और पहाड़ियों से 1100 से अधिक छलांगें लगाने का करिश्मा किया है | सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत सत्येन्द्र ऊंची इमारतों से छलांग लगाने के विषय में अत्यंत शौकीन हैं । चार साल पहले वे दिल्ली में पहली बार एक 450 फुट ऊंचे टावर से कूदे थे । 

एक वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको यह जोखिम उठाने में डर नहीं लगता ? तो उनका जबाब था कि मुझे जंपिंग से डर नहीं लगता, उससे प्यार है, क्योंकि मेरे जोखिम उठाने से देश का सर गर्व से उठता है । 
https://www.youtube.com/watch?v=Tybez0kwACg

उन्होंने कुआलालम्पुर, मलेशिया और अमेरिका के पेरिन ब्रिज में दूरसंचार टावरों से भी छलांगें लगाई है । 

ऐसे ही एक अवसर की तस्वीर - 
Embedded image permalink
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें