श्योपुर - रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के निर्देश, रोजगार सहायक और सचिव पर एफआईआर भी कराये |

कलेक्टर श्री पी एल सोलंकी द्वारा विजयपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मोरेका के सिरोनि ग्राम मे मनरेगा मजदूरी का भुगतान विगत 6 माह से नहीं होने की शिकायत पर प्रारंभिक जाँच मे भुगतान दूसरो के खातो मे डालने तथा संतुष्टी पुर्ण जवाब नहीं देने पर पंचायत के रोजगार सहायक देवीशंकर रावत को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए वही एस डी एम को पूरे मामले की जाँच कर रोजगार सहायक सहित पंचायत सचिव नरेश रावत के विरुद्ध दोषी पाये जाने पर एफ आई आर के निर्देश दिए गए। 

उल्लेखनीय है की सरौनी ग्राम मे 6 माह पूर्व मनरेगा के तहत खेत सड़क का कार्य कराया गया था जिसमे 38 हजार रूपये का भुगतान मजदूरो को किया जाना था लेकिन कुछ मजदूरो को ही भुगतान हुआ शेष मजदूरो के द्वारा आज भ्रमण के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है इस पर उनके जॉब कार्ड मांगकर देखे गए जो खली पाये गए रिकॉर्ड के आधार पर प्रारंभिक जाँच मे पाया गया की मजदूरो का भुगतान अन्य खातो मे राशी न डालकर अन्य खातो मे राशी डाली गयी इस पर रोजगार सहायक को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिये एवं एस डी एम को जाँच कर दोषी पाये जाने की स्तथि मे एफ आई आर करने के निर्देश दिए इस दौरान एस डी एम विजयपुर एन आर गोड, सीईओ जनपद अरविन्द शर्मा भी मौजूद थे।

इसके उपरांत कलेक्टर श्री सोलंकी सीएफटी की बैठक मे शामिल हुए जहा सीईओ जिला पंचायत डॉक्टर राहुल हरिदास भी मौजूद थे इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य ममता मौर्य भी मौजूद थी सीफटी बैठक मे निर्देश दिए की शासकीय परिसरों मे पोध रोपण किया जावे किसानो को 2 दिवस मे बीज का वितरण किया जावे आवास योजना के अपूर्ण पड़े आवासो को पूर्ण करावे जिले मे 77 प्रतिशत आधार कार्ड बन गए है इसे शत् प्रतिशत किया जावे फूड कूपन पर्ची नहीं मिली है उन्हें पर्ची जारी की जावे जहांगढ़ पहुँच विहीन ग्राम मे 4 माह का खाद्यान उपभोक्ताओं को सीधे जरी किया जावे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें