60 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, मोटर सायकल जप्त

 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन अवैध शराब विक्रय व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस थाना कोलारस में अवैध शराब जप्ती में बडी सफलता हासिल की है।

दिनांक 08.04.2021 को थाना प्रभारी कोलारस निरी संजय मिश्रा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल पर अवैध शराब बेचने के लिये लेकर जा रहा है । सूचना पर एस.डी.ओ.पी. कोलारस अमरनाथ वर्मा के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर केपीएस स्कूल के पीछे हाईवे रोड़ पर चैकिंग की गई तो मुखबिर व्दारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मोटर सायकल पर आता दिखा जिसे रोकर चैक किया गया तो उसके पास से एक प्लास्टिक की कैन मे 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी मिली। तब उक्त मोटर सायकल चालक से शराब लाने ले जाने का लायसेंस मांगा तो कोई लायसेंस नहीं होना बताया। उसका कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मोटरस सायकल एवं कैन मे भरी 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें