स्मैक, जुआ-सट्टा और गौवंश के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही हेतु गृहमंत्री से मिले सांसद यादव

 

गुना संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद केपी यादव अपने क्षेत्र में बढ़ते जुआ-सट्टा, स्मैक एवं गौवंश के अवैध परिवहन को लेकर कठोर कार्यवाही तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले एवं उनसे इन विषयों पर चर्चा की | इसकी जानकारी सांसद केपी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से साझा की है | उन्होंने लिखा है कि गंभीर चर्चा के बाद गृहमंत्री मिश्रा ने भी उचित कार्यवाही का उन्हें आश्वासन दिया है | यहाँ यह बता दें कि शिवपुरी,गुना और अशोकनगर में जुए-सट्टे, स्मैक एवं गौवंश का अवैध परिवहन बड़ी मात्रा में किया जा रहा है | स्थानीय लोगों का कहना यह है कि इस घृणित कार्य को अंजाम देने वालों को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है जिस कारण से प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है | जहाँ स्मैक की बात करें तो शिवपुरी में तो इस विकृति की चपेट में आकर कई मौत हो चुकी है, कई घर तबाह हो चुके है, पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी इसकी लत लगा बैठी है और तो और पुलिस विभाग के कर्मचारियों तक को इसकी लत लग चुकी है जिसका पिछले वर्ष वीडियो तक वायरल हुआ है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें