निलंबन टी राजा का विरोध में स्वर उपजे पूरे भारत मे
0
टिप्पणियाँ
भोपाल:तेलंगाना में भाजपा विधायक टी राजा के निलंबन के बाद पूरे भारत मे उनके शुभचिंतकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।हिंदूवादी नेता टी राजा के निलंबन को लेकर काफी गुस्से में भरे हुए है।जबकि उनके जिन बयानों के आधार पर निलंवन हुआ उसमें कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।टी राजा भले ही सुदूर दक्षिण भारत मे तेलंगाना राज्य की हैदराबाद विधानसभा से विधायक हो लेकिन अपने तेवरों की वजह से हिंदूवादी छबि की वजह से पूरे भारत मे लोकप्रिय है,उन्हें पसंद करने वाला एक बड़ा वर्ग है।टी राजा के निलंबन से उनके चाहने वाले स्वयम को ठगा हुआ इस लिए महसूस कर रहे है क्योंकि तेलंगाना में भाजपा को खड़ा करने में टी राजा का बड़ा योगदान है।
Tags :
समाचार
एक टिप्पणी भेजें