40 पेटी अवैध शराब एवं एक बुलेरो कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।



आज दिनांक 21.09.2022 को थाना प्रभारी अमोला उनि. अमित चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो लोग एक बुलेरो मे अबैध शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अबगत कराया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमोला मय पुलिस टीम के शिवपुरी-झांसी हाईवे के अमोलपठा तिराहे पर पहुंचे एवं बैरीगेट लगाकर वाहन चैकिंग शुरु की गई । कुछ देर बाद शिवपुरी तरफ से एक बुलेरो कार आती दिखी जो पुलिस चैकिंग को देख चालक द्वारा अपनी बुलेरो कार को भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम एवं पुलिस वाहन की मदद से रोका, मौके का फायदा उठाकर एक व्यक्ति बुलेरो कार मे से उतकर खेतों मे भाग गया । पुलिस द्वारा बुलेरो चालक को पकड़कर गाड़ी की तलासी ली तो उसमे 40 पेटी कुल 360 लीटर देशी शराब कीमती 140000 रु. मिली जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया । आरोपियों द्वारा बुलेरो क्रं. UP93Q0315 का अवैध रुप से शराब के परिवहन मे करने से पुलिस द्वारा उक्त बुलेरो कार कीमती करीब 4 लाख रु. को भी जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलास की जा रही है ।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला उनि. अमित चतुर्वेदी, सउनि. विवेक भट्ट, आर. पवन राठौर, शिवम विश्वकर्मा, शिवम यादव, अर्जुन रावत, दामोदर भार्गव की शराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें