सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी।


शिवपुरी, 22 सितम्बर 2022/ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण जनपद पंचायत कोलारस की 7 ग्राम पंचायतों के सातों सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों एवं पंचायत समन्वय अधिकारी (पीसीओ) को तथा जनपद पंचायत पिछोर के चार ग्राम पंचायत सचिव एवं 3 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

जारी कारण बताओ सूचना पत्रों में ग्राम पंचायत किशनपुर में सचिव शिवराज सिंह यादव, रोजगार सहायक शिवराज सिंह धाकड़, ग्राम पंचायत भडौता के सचिव विजय सिंह कुशवाह, रोजगार सहायक राजेश जाटव, ग्राम पंचायत रांछी के सचिव कर्मवारी सिंह दांगी, रोजगार सहायक शिवराज सिंह धाकड़, ग्राम पंचायत कुम्हरौआ के सचिव प्रेमनारायण व्यास, रोजगार सहायक हेमसिंह प्रजापति, ग्राम पंचायत डेहरवारा के सचिव सिरनाम सिंह रावत, रोजगार सहायक महेन्द्र सिंह रावत, ग्राम पंचायत बैरसिया के सचिव श्रीलाल धाकड़ एवं रोजगार सहायक श्याम सिंह खटीक एवं ग्राम पंचायत मोहराई के सचिव रामस्वरूप धाकड, रोजगार सहायक हरीशचंद्र धाकड़ शामिल है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बामौर डामरौन के सचिव करन सिंह चौहान, रोजगार सहायक कृष्णकांत गुप्ता, ग्राम पंचायत बरेला के सचिव कालूराम लोधी, ग्राम पंचायत बदरखा के सचिव राधेलाल लोधी, रोजगार सहायक सुनील लोधी, ग्राम पंचायत जरांय के सचिव श्रीमती रूकमणि पाठक एवं रोजगार सहायक महेश लोधी शामिल है। पीसीओ में अभिलाख सिंह, ओ.पी.शाक्य, जगदीश सिंह पवैया, निर्मल एक्का, राकेश अटेरिया, राकेश चौबे, होम सिंह अर्गल शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें