मुकेश अनुरागी को प्रथम साहित्य श्री सम्मान प्रदान किया।

 




शिवपुरी:रामकृष्ण सिंघल फाउंडेशन शिवपुरी द्वारा प्रथम साहित्य श्री सम्मान नवगीतकार मुकेश अनुरागी को प्रदान किया गया,उक्त सम्मान की घोषणा करेरा व कोलारस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य वरिष्ठ साहित्यकार लखनलाल जी खरे ने पिछले वर्ष की थी।

स्थानीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हिंदी दिवस सप्ताह के समापन अवसर पर उक्त सम्मान मुकेश अनुरागी को प्रदान किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि शिक्षाविद पुरुषोत्तम जी गौतम,विशिष्ठ अतिथि लेखक प्रमोद जी भार्गव,दिनेश जी वशिष्ठ अध्यक्षता कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या ज्योत्सना सक्सेना जी ने की।इस अवसरपर सिंघल फाउंडेशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने स्वागत  सभी अतिथियों का किया।सभी अतिथियों ने मुकेश अनुरागी को शॉल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर 2022 का साहित्य श्री सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्वान लखनलाल जी खरे तो आभार विकास शुक्ल प्रचंड ने ज्ञापित किया।इस अवसर पर विजय भार्गव,हेमंत फड़नीष,अवधेश सक्सेना,अजय जैन अविराम,संजय शाक्य,गोविंद अनुज,सहित कन्या महाविद्यालय की छात्राएं भी काफी संख्या में मौजूद रही।अन्त में राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें