"सुनो गोविंद"कोठी वाले नेताजी के अवैध कारोबार पर भी तो दो ध्यान?

 शिवपुरी:अवेध कारोबार के मामले में शिवपुरी अब्बल है,अधिकारियों की सबसे पसंदीदा स्थली ये इस लिए है क्योंकि यहां अधिकतर सफेदपोश अवैध कार्यो में लिप्त है,और अपने अवेध कारोबार को निर्विघ्न रूप से संचालित करने के लिए मुंहमांगी रकम वह देते है।

प्रदेश के कद्दावर महाराजा जी के अत्यंत नजदीकी बुंदेलखंड से आने वाले मंत्री जी के खासमखास कोठी वाले नेताजी एक नही दो दो मैरिज गार्डन खुलेआम चला रहे है,अनुमति एक कि भी नही है।बिना रजिस्ट्री की दुकानों में देशी विदेशी शराब की दुकान चलवा रहे है,पीछे अहाता भी नियमो को ताक पर रखकर चला रहे है।हिन्दू धर्म मे आस्था रखने की नौटंकी करते है,और आस्थाओं पर ही गहरी चोट करते है।मंदिर शिव जी का और गायत्री मंदिर दोनो ही 50 मीटर भी नही है,लेकिन मंत्री जी खास है तो आबकारी विभाग को ये मंदिर नही दिखाई देते।दो दो कॉलेज फिजीकल और साइंस पास ही है,जहाँ हजारो बच्चे बच्चियां पढ़ते है,उनका शराब की दुकान से परिचय ये नेताजी खुलेआम कराते है।जब सैया भये कोतवाल तो फिर डर कैसा।

आर टी ओ वाली मेडम को तो तबज्जो देना ही पड़ता है ट्रांसफर जो रुकवाया।इसी तरह आबकारी हो या नपा प्रशासन सभी को जी हुजूरी नेताजी कोठी वालो की करनी पड़ती है।नियमो को ताक पर रखना ही पड़ता है।वैसे भी नियम तो केवल गरीब के लिए होते है,कोठी वाले वह भी मंत्री जी के खासमखास के लिए कैसे नियम?कौन से नियम?

बहरहाल लोगो को चेक बांट बांट कर दो से तीन करोड़ रुपया जरूर मार्केट से लिया हुआ है।या यूं कहें कइयों को मूर्ख बना रखा है,क्योंकि मंत्री जी खास है तो किस की हिम्मत किस की जुर्रत जो पैसा वापिस मांग ले?

लेकिन सबसे दुखद और अफसोस जनक तो  कलारी है जहां प्रतिदिन झगड़े होते है,लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है।अवैध रूप से चला रहे दो दो मैरिज गार्डन है जो बिना अनुमति के बेरोकटोक चल रहे है।जब नेताजी को खुली छूट है तो बाकी आम आदमी पर शिकंजा कसने का अधिकार नपा को कैसे है?ये दोगली नीति नही तो क्या है?इसी लिए कहता हूं सुनो गोविंद अपने खासमखास कोठी वाले नेताजी के अवैध कारोबार पर भी तो नजरे इनायत कर लो?

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें