जयपाल जाट को पुनरीक्षित मुखबिर पुरुस्कार योजना 2021 के अंतर्गत मिलेंगे 50 हजार रूपए

शिवपुरी, 28 मार्च 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा बताया गया कि पोहरी रोड स्थित सिद्विविनायक मल्टी स्पेशेलिटी हॉस्पीटल में कथित भ्रूण लिंग जॉच परीक्षण संबंधी प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर न्यायालय में चालान प्रस्तुति के संबंध में राज्य शासन द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट अधिनियम एवं पुनरीक्षित मुखबिर पुरुस्कार योजना 2021 अन्तर्गत 1 लाख 25 हजार की पुरुस्कार राशि का आबंटन किया गया है।

उक्त पुरस्कार मुखबिर, जिला नोडल अधिकारी, अन्य जिला समुचित प्राधिकारी तथा अभियोजन अधिकारी को दिया जाएगा। जिसमें मुखबिर के रूप में जयपाल जाट को 50 हजार रूपए, अभियान अधिकारी के रूप में डॉ.संजीव गुप्ता को 50 हजार रूपए, जिला नोडल अधिकारी के रूप में डॉ.संजय ऋषीश्वर को 10 हजार रूपए, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल को 7500 रूपए तथा डॉ.एल.एल.अग्रवाल को 7500 रूपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएगें।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें