हर माँ बाप का सपना होता है कि बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थितियों के कारण यह संभव नहीं हो पाता | शिवपुरी में ऐसे ही एक गरीब आदिवासी परिवार की बिटिया के विवाह हेतु समाजसेवी पत्रकार आरती जैन नें उस बिटिया के विवाह का जिम्मा उठाते हुए विवाह को धूमधाम से सम्पन्न कराते हुए विदा किया | इस विवाह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी तथा प्रबुद्धजन न सिर्फ उपस्थित हुए बल्कि यथासंभव योगदान भी प्रदान किया और बिटिया को आशीर्वाद भी प्रदान किया |
शिवपुरी के लाल माटी क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार गरीबी की छाँव में किसी प्रकार जीवन यापन करने को मजबूर है | इसी परिवार की बिटिया का विवाह 6 जून को होना तय हुआ | गरीब परिवार का स्वयं का कोई पक्का घर भी नहीं है और यह परिवार चारों ओर साड़ियाँ बांधकर घर बनाकर उसमें जैसे तैसे जीवन यापन को मजबूर है यह जानकारी समाजसेवी महिला संगठन के सदस्यों द्वारा लालमाटी क्षेत्र में वस्त्र वितरण के दौरान समाजसेवी आरती जैन को प्राप्त हुई | आरती जैन नें इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की और लोगों से इस गरीब आदिवासी परिवार का सहयोग करने की अपील की जिसके बाद देखते ही देखते न सिर्फ शहर बल्कि अन्य क्षेत्रों से भी इस गरीब आदिवासी परिवार की सहायता हेतु हाथ बढ़ना प्रारंभ हो गए |
इन्होंने की आर्थिक सहायता
राहुल व्यास के द्वारा 5000/-, अवधेश शिवहरे नें 11000/-, बबलू जैमनी ने 2100/-, पत्रकार सुनील रजक ने 1100/-, पूर्व पार्षद अशोक राठौर ने 2100/-, मोहन बिहारी प्रभाकर ने 501/-, सुनील शुक्ला ने 1100/-, रितिक गर्ग नें 1100/-, विवेक तिवारी नें 1100/-, समाजसेवी मणिका शर्मा ने 1100/-, मोहना से बलदेव शर्मा नें 501/-, हर्षिता सिंह जाट नें 1100/-, सचिन सिंह तोमर ने 501/-, मनोज शिवहरे नें 1100/-, सुनील धाकड़ नें 1100/-, गिरराज शर्मा नें 1100/-, सुमित राठौर बदरवास नें 501/-, ऋषि भारती बदरवास नें 1100/-, नरेंद्र यादव बदरवास नें 1500/-, शिवम भार्गव पिछोर नें 1100/-, रामजीलाल कुशवाह कोलारस नें 501/-, संजीव श्रीवास्तव नें 1000/-, पत्रकार दुर्गेश गुप्ता नें 1100/-, श्रेयांजल गोयल नें 2100/-, गिरवर रावत 2100/-, बृजेन्द्र चंदौरिया ने 1100/-, जितेंद्र यादव नें 2100/-, बृजपाल यादव नें 1100/-, दीपक कुशवाह खतौरा ने 501/-, ललित शर्मा 1100/-, विपिन शर्मा सरपंच नें 2100/-, गौरव शिवहरे कोलारस नें 501/-, निखिल जैन पोहरी नें 501/-, अर्पित भार्गव नें 501/-, गौरव भुगड़ा नें 551/-, गजेन्द्र सेन नें 1100/-, धर्मेन्द्र बाथम 1100/-, गजानंद धाकड़ पोहरी नें 500/-, इमरान राईन नें 501/-, सपना बस सर्विस नें 5100/-, केशव सिंह तोमर 501/-, प्रिंस डिजिटल स्टूडियो नरवर द्वारा 1100/-, शिवकुमार रावत जनपद सदस्य द्वारा 2100/-, लखन भार्गव नें 551/-, रिंकू रजक मोनिका स्टूडियो नें 251/-, सागर सोनी नें 501/-, आरबी जाटव नें 1100/- की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इन्होंने की यह सहायता
वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद शशि शर्मा के द्वारा वाशिंग मशीन तथा अन्य सामान, विष्णु राव अनुष्का टेंट हाउस नें निशुल्क टेंट-लाईट-डेकोरेशन व्यवस्था, सुनील शुक्ला ने जूसर मिक्सर सिगड़ी चूल्हा, समाजसेवी मणिका शर्मा ने 5 साड़ियाँ, सूट, गैस चूल्हा, रमेश बैरागी तेंदुआ ने टेबल फैन, जगदीश सोनी एवं सत्यम सोनी नें चांदी की पायल तथा बिछिया, शिवम शर्मा के द्वारा शादी के दिन पानी की व्यवस्था, रवि सेन कोलारस नें भातिया बनकर सपरिवार भात की पूरी जिम्मेदारी, ब्यूटीशियन सोनिया बोबल के द्वारा मेकअप एवं शादी के लहंगे की सहायता, जीतू ठाकुर नें 4 कुर्सियाँ, अजय शर्मा मेहंदी आर्टिस्ट के द्वारा निशुल्क मेहंदी, गोपाल राठौर नें मेहमानों के बैठने के लिए 100 कुर्सियों की सहायता, मनोज गर्ग गर्ग मसाला चक्की द्वारा निशुल्क मसालों की सहायता, सुनील कुशवाह फोटोग्राफर द्वारा निशुल्क फोटोग्राफी व्यवस्था, अनिल कुशवाह जानवी स्टूडियो कोलारस द्वारा निशुल्क विडिओग्राफी, ब्रजेश डिजिटल स्टूडियो द्वारा 12*18 साइज का फ़ोटो फ्रेम, माँ काली डिजिटल स्टूडियो सतीश शाक्य के द्वारा 20 सीट की तैयार की गई एलबम, विवेक श्रीवास्तव फ़ोटोग्राफर द्वारा 5 बर्तन व साड़ी, साईं डिजिटल स्टूडिओ मोनू करारे के द्वारा 5 बर्तन सेट, शिवकुमार रावत जनपद सदस्य द्वारा बर्तन, लखन भार्गव नें 5 साड़ी, 5 बर्तन, राहुल व्यास नें अलमारी, निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया द्वारा उपहार, बलबीर ओझा द्वारा ड्रेसिंग टेबल की सहायता प्रदान की गई |
इसके अतिरिक्त भी कई ऐसे व्यक्तियों नें भी इस विवाह में सहयोग किया जिन्होंने अपने सहयोग को गुप्त रखने की इच्छा व्यक्त की है| इन सभी के सहयोग से एक गरीब आदिवासी परिवार की बिटिया का विवाह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हो पाया है | इस पुण्य कार्य हेतु समाजसेवी आरती जैन सहित सभी निसंदेह बधाई के पात्र है |
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
एक टिप्पणी भेजें