शीघ्र होगी नई राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा |


जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नई राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा करने वाले हैं । इस योजना को अधिकाधिक उपयोगी बनाने के लिए उन्होंने गांधीनगर में शीर्ष मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के साथ साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री नितिन पटेल के साथ दो घंटे लंबी चर्चा की । पटेल को प्रस्तावित कृषि नीति हेतु परामर्श देने हेतु बनाई गई राष्ट्रीय समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।

नितिन पटेल के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राधामोहन सिंह और शीर्ष अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया । बैठक में फसल बीमा को अधिक प्रभावी बनाना सबसे महत्वपूर्ण विन्दु था, ताकि फसल नष्ट होने पर किसानों को निराशा में न डूबना पड़े तथा उनको उनकी मुआवजा तुरंत मिल सके । इसके प्रधानमंत्री ने बड़े पैमाने पर खेती में उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देश दिया । आशा की जा रही है कि प्रस्तावित कृषि नीति की जल्द से जल्द घोषणा की जायेगी, प्रधानमंत्री ने जोर देकर इस काम में तेजी लाने के लिए कहा है । 

श्री पटेल ने कहा कि पूर्व में गुजरात सरकार ने जिन मृदा स्वास्थ्य कार्ड और सूक्ष्म सिंचाई जैसी सफल योजनाओं को अपनाया था, उन्हें पूरे देश में लागू किया जा सकता है ।

किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए गुजरात के वार्षिक कृषि महोत्सव मॉडल की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर भी यह आयोजन हो सकते हैं, जिससे किसानों को उन्नत तकनीक व सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके । सौर ऊर्जा संचालित पम्पों के प्रयोग द्वारा भी खेती की लागत कम करने का प्रयत्न नई नीति में संभव है |

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. Shri Narendra Modi Ji
    Prime Minister of india
    Prime Minister's Office (PMO),
    South Block, Raisina Hill, New Delhi-110011.
    ‘Maily Yamuna’
    { 5000/- Fine for Throwing Puja Items into YAMUNA River.
    NGT Chairperson Justice Swatanter Kumar. 13th January, 2015 JUDGMENT }

    Everyday, 42,000 kg flowers enter Delhi, which means 12 lac 60 thousand kg in a month and 1.51 lac 20 thousand in a year. Besides that, an equal amount of pooja materials such as derelict idols and images of Gods and Goddess, chunni, agarbatti and dhoop packets, coconut shells, etc..But there is no account where do these flowers and other materials end up. More often than not, these ceremonial flowers and pooja samagries find their way into rivers. Clandestinely or brazenly people dispose of these flowers and other pooja materials into the rivers. This is one of the sources of polluting and choking Yamuna and other rivers.

    Prime Minister Narendra Modi Ji , Esteemed Sir,
    I would like to bring to your kind notice that the pollution of rivers in India is a major cause of concern. Indian water-bodies get polluted due to various reasons. The chief cause of this pollution is the dumping of garbage which is produced by religious rituals in the form of garlands, statue figures of deities, paper, plastic, coconut husks, etc. This is also affecting the size of the river.
    Our NGO Youth Fraternity Foundation (YFF) has been working for the cause of cleaning of water-bodies for the last ten years in various parts of India. In order to reduce the pollution of rivers, YFF has formulated a project ‘Pushpanjali Parwaha Kalash’ which consists of (a) to collect flowers and other worship- material from temples, worship-shops, colonies; and, (b) to dump this material in a specific area from where it is sorted out in different piles like paper, flowers, plastic, coconut husks, etc. The biodegradable waste is turned into compost and the rest is recycled.
    With your support and cooperation, we would like to start two pilot projects in Delhi and Varanasi for cleaning of the Puja ssmigri of the YAMUNA & GANGA rivers. rivers. This will also generate income and employment for approx. 80,000 people all over India. We have solution. Kindly give us an opportunity.
    Yours faithfully,
    Gopi Dutt Aakash ,President :. YFFINDIA
    Youth Fraternity Foundation (YFF)
    Mob. 98185-92979 – DELHI
    E- gopiduttakash@gmail.com
    http://twitter.com/gopidutt

    जवाब देंहटाएं