यदि आप भी अपना मोबाइल डाटा बचाना चाहते है तो पढ़िए यह “स्मार्ट टिप्स”
0
टिप्पणियाँ

यदि आप भी प्रति माह अपने बढ़ते मोबाइल इन्टरनेट बिल से परेशान है ! यदि आपको लगता है कि आप ज्यादा इन्टरनेट का उपयोग किये बिना उपयोग किये जाने वाले इन्टरनेट की अधिक कीमत चुका रहे है ! यदि हाँ तो आपके लिए कुछ उपयोगी सुझाव है ! आप बस अपने मोबाइल सेटिंग में थोड़े बहुत बदलाव कर एवं कुछ नए एप्लीकेशन की सहायता से अपने मोबाइल का बहुत स डाटा सुरक्षित कर सकते है !
सबसे पहले जानिये कैसे खर्च होता है आपका मोबाइल डाटा ?
इन्टरनेट आजकल हर किसी की जरूरत बन चुका है ! हर व्यक्ति अपने हर दुसरे काम के लिए इन्टरनेट का उपयोग कर रहा है ! यह सही है की इन्टरनेट की सहायता से हमारा काम काफी सुलभ हो जाता है , परन्तु क्या आप जानते है कि हमारे मोबाइल से उपयोग किये जानेवाले छोटे छोटे कार्यों पर कितना डाटा खर्च होता है ?
यदि आप ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट पर 15 मिनट तक कोई न्यूज़ देखते है , इसके बाद यू ट्यूब पर कुछ मजेदार विडियो देखते है, किसी वेबसाईट पर आधे घंटे तक कोई धारावाहिक देखते है, तो प्रतिमाह आप करीब 1.25 जीबी का डाटा खर्च करते है !
यदि आपको ड्राइविंग के वक़्त अपनी कार में ऑनलाइन गाने सुनने का शौक है एवं आप 30 मिनट की ड्राइविंग के दौरान गाने (ऑनलाइन) सुनते है तो इसके बदले आप लगभग ८०० एमबी का डाटा खर्च कर देते है !
यदि आप सोशल नेटवर्किंग साईट पर सक्रीय है और आप सोशल नेटवर्किंग साईट पर फोटोज अपलोड करते रहते है तो जरा संभलकर फोटो अपलोड कीजिये, क्यूंकि एक दर्जन हाई रिजोल्यूशन फोटो को अपलोड करने में करीब ४००-५०० एमबी डाटा खर्च होता है !
कुछ ऐसे बचाएं अपना इन्टरनेट डाटा
यदि आप अपने मोबाइल से इन्टरनेट का संचालन करते है तो यह आवश्यक नही कि आपका इन्टरनेट डाटा हर समय ऑन ही रहे ! जब जरूरी न हो या आप व्यस्त हो तो उस वक़्त अपना इन्टरनेट डाटा बंद रखें ! ऐसे वक़्त इन्टरनेट डाटा बंद कर आप न सिर्फ पैसे बचायेंगे बल्कि अपने मोबाइल की बेट्री भी बचायेंगे !
यदि आप व्हाट्स एप्प का उपयोग करते है तो यह भी जानिये की यदि आपके व्हाट्स एप्प पर कोई भी इमेज, विडियो अथवा ऑडियो अपने आप डाउनलोड हो रहा हो तो चैट सेटिंग में जाकर मीडिया ऑटो डाउनलोड में अपनी जरुरत अनुसार ऑटो डाउनलोड बंद कर दें ! इससे ऑटो डाउनलोड बंद हो जाएगा और आप अपनी पसंद की ही इमेज या विडियो स्वयं की इच्छा से डाउनलोड कर सकेंगे !
ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चलता और बैकग्राउंड में बहुत से एप्प कार्य करते रहते है, जिसके कारण उनका कीमती डाटा खर्च होता रहता है ! अतः सेटिंग में डाटा युसेज में जाएँ और रेस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा आप्शन को सेलेक्ट करें ! इससे भी आपका काफी डाटा बच जाएगा !
यदि आपके घर पर वाई फाई लगा हुआ है तब आप जब भी घर पर रहे वाई फाई का ही उपयोग करें ! घर पर वाई फाई लगवाना काफी फायदेमंद होता है , इसमें आप अपने कंप्यूटर के साथ साथ कई मोबाइल का भी उपयोग कर सकते है !
अनावश्यक पुश नोटिफिकेशन बंद करें ! जिसके कारण आपका कीमती डाटा खर्च होता है ! इसके लिए मोबाइल की सिस्टम सेटिंग में जाए जहाँ पुश नोटिफिकेशन का आप्शन डिसेबल कर दें !
एप्स को अपडेट करने के लिए उन्हें वाई फाई अपडेट मोड पर रखें ! इसके लिए प्ले स्टोर में जाकर सेटिंग कर क्लिक करें एवं ऑटो अपडेट आप्शन चेक करें ! ऑटो अपडेट एप्प ओवर वाई फाई ओनली सेलेक्ट करें !
ज्यादातर लोग मोबाइल में जगह बनाने के चलते कैश मेमोरी को डिलीट कर देते है ! यदि आप इन्टरनेट का अत्याधिक उपयोग करते है तो ऐसा न करें क्यूंकि कैश में कुछ ऐसी इमेज डाउनलोड होती है जो अगली बार डाउनलोड होने से बच जायेंगी !
डाटा बचाने के लिए कुछ स्मार्ट एप्प
यदि आप ऑनलाइन मैप्स देखते है तो Navfree और MapsWithMeLight आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकटे है क्यूंकि यह ऑफलाइन भी कार्य करते है !
ओपेरा मेक्स :- अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करें ! यह आपके वीडियो,इमेज और वेब पेजेस को कॉम्प्रेस करके आपका डाटा सेव करने में आपकी मदद करता है ! इसके अलावा अगर कोई एप्प जरूरत से ज्यादा डाटा इस्तेमाल कर रहा होगा तो यह एप्प आपको इसकी जानकारी भी डेटा है !
ओनावो एक्सटेंड :- फेसबुक द्वारा २०१३ में लाया गया यह एप्प आपके मोबाइल डाटा को कम्प्रेस करके सेव करने में मदद करता है !
व्हाट्स लोकल टुडे :- यह एक ब्राउज़र एप्प है जो बैकग्राउंड में काम नहीं करता, जिसके कारण आपका काफी मोबाइल डाटा बच जाता है ! यह एक आल इन वन एप्प है, जिसकी मदद से आप बेवजह के कई सारे एप्प को अपने मोबाइल से हटा सकते है ! इसके इस्तेमाल से मोबाइल की बेट्री भी लम्बे समय तक चलती है !
Tags :
तकनीक
एक टिप्पणी भेजें