रामजेठमलानी - दाउद के वकील



देश के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने स्वीकार किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने उन्हें फोन कर भारत वापस आने की इच्छा जताई थी | एक समाचार के अनुसार दाऊद और रामजेठमलानी की चर्चा फोन पर नहीं बल्कि लन्दन में आमने सामने बैठकर हुई थी | जेठमलानी के अनुसार दाऊद ने उनसे कहा था कि “सर मुझपर झूठे इल्जाम लगाए गए हैं, मैं आने को तैयार हूं, पर आप मुझे वादा करिए कि मेरे साथ मारपीट नहीं होगी”।

इसके पश्चात 90 के दशक में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार के सम्मुख जेठमलानी ने उक्त प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया | जेठमलानी ने आज यह भी कहा कि सब डरते है कि अगर दाऊद भारत आ जाएगा तो सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी। अगर सरकार के पास सच में सबूत होते तो वह प्रत्यर्पण प्रक्रिया क्यों आगे नहीं बढ़ाते। क्यों नहीं लाया गया दाऊद को। राम जेठमलानी ने दावा किया कि दाऊद 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों में शामिल नहीं था | दाउद को डर था कि जेल में कोई उसे मार ना डाले। उन्होंने सवाल उठाया कि जब छोटा शकील और दाऊद आत्मसमर्पण को तैयार थे तो कांग्रेसनीत सरकार ने उसकी इजाजत क्यों नहीं दी ?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ वकील जेठमलानी चाहते थे कि दाऊद को गिरफ्तार न किया जाकर उसे घर में नजरबन्द रखा जाये | पर हम कैसे यह अनुमति दे सकते थे | एक आदमी जिसके खिलाफ इतने सारे केस हों उसे कैसे इस प्रकार की छूट दी जा सकती है | कानून तो अपना काम करेगा ही ।

हाल ही में एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दाऊद पाकिस्तानी शहर में ज्यादातर अपने 2-3 सुरक्षित घरों की चहारदीवारी तक ही सीमित है, हालांकि उसके सभी व्यापारिक हित सुरक्षित हैं तथा अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों भी बदस्तूर जारी हैं । हालांकि हमेशा की तरह पाकिस्तान ने ऐसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है और अपनी धरती पर दाऊद की मौजूदगी से इनकार किया है।

राम जेठमलानी के उक्त बयान की सोशल मीडिया पर जम कर बखिया उधेड़ी जा रही हैं | यहाँ तक कि उनकी गिरफ्तारी तक की मांग उठी है | कहा जा रहा है कि वकील साहब अपनी वकालत सदैव अपराधियों की पैरवी करके ही चमकाते रहे हैं | गुनाहगारों को बचाना उनका पुराना शगल भी है, पेशा भी | प्रस्तुत हैं कुछ रोचक ट्वीट –

The easiest way to conclude that a person is guilty is when Ram Jethmalani represents him
अगर रामजेठमलानी किसी की पैरवी करें तो यह आसानी से समझ में आ जाता ही कि वह दोषी है |

दो दशक बाद रामजेठमलानी कोमा से जागे |

Ram Jethmalani, the oldest playboy of Indian Bar Council.

#Ram Jethmalani ने दरअसल दाऊद की 'घर वापसी' का प्रस्ताव दिया था।शरद पवार ने शर्त लगा दी।समझना चाहिए कि घर वापसी की कोई शर्त होती नहीं है...

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें