साध्वी प्राची को प्रज्ञा ठाकुर जैसे हश्र की चेतावनी |

Embedded image permalink

30/जुलाई/2015 - विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची को घायल हालत में मंगलवार देर रात मेरठ के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 

स्मरणीय है कि पिछले दिनों बरेली के शेरगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले पहाड़पुर गांव की करीब 150 लड़कियों ने छेड़छाड़ से परेशान होकर  पढ़ाई छोड़ दी थी | इस विषय को लेकर ग्रामवासियों ने एक महापंचायत का आयोजन किया था | लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उक्त महापंचायत किये जाने की अनुमति देने से इनकार कर उधर जाने वाले हर मार्ग पर बेरियर लगा दिए थे | लेकिन साध्वी पुलिस को चकमा देकर गाँव पहुँचने में सफल हो गईं | पुलिस ने उन्हें गाँव के मंदिर से गिरफ्तार किया | 

एस पी बृजेश श्रीवास्तव के अनुसार उन्हें मीरगंज पुलिस स्टेशन ले जाकर छोड़ दिया गया | लेकिन हैरत अंगेज बात यह है कि फिर आखिर वे घायल कैसे और कहाँ हुईं ? साध्वी प्राची के अनुसार पुलिस ने उन्हें जंगल में लेजाकर डंडों से मारपीट की और उस समय कोई महिला पुलिस भी उपस्थित नहीं थी । इतना ही नहीं तो उन्हें मार्ग पर घसीटा भी गया | आज बुधवार को सुबह साध्वी प्राची के एक्स-रे व बाकी मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं। फिलहाल, इस मुद्दे पर लोकल एडमिनिस्ट्रेशन या सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

साध्वी का आरोप है कि पुलिस ने यह हमला यूपी सरकार में मंत्री आजम खान के इशारे पर किया है। हमें जमानत पर रिहा किए जाने से पहले धमकी दी गई कि अगर महापंचायत में शामिल होने गए तो बाकी जिंदगी प्रज्ञा ठाकुर के समान जेल में ही काटनी पड़ेगी। दूसरी ओर, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साध्वी को आई चोटों पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ये जरूर बताया कि उनका एक्स-रे और बाकी टेस्ट कराए जा रहे हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

व्हीलचेयर पर साध्वी प्राची और नारेबाजी करते समर्थक।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें