जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया और शिवपुरी जिले के 35 ग्रामों को देंगे नहर की सौगात

आज प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने निज निवास पर जल संसाधन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभाग संबंधी सभी गतिविधियों एवं हो रहे कार्यो के बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमारे जिले को जो 35 ग्राम मिले है उन सब में नहरें होना चाहिए जिसमें कुछ शिवपुरी के गांव भी शामिल रहेंगे। ग्राम खैरी, खटौला को भी नहरें मिलेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे कराकर 28 ग्रामों की सूची अपने प्रतिवेदन के साथ मुझे प्रस्तुत करें साथ ही सर्वे कराकर करन सागर को नहरों से भी जोड़ा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां नहरें खराब हालत या टूटी-फूटी है वहां शीघ्र ही मरम्मत कराकर सही कराई जाए। उन्होंने अन्य बिन्दुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें