शिवपुरी - आठ दिन चलने वाले श्वेताम्बर जैन समाज के पूर्यषण पर्व प्रारंभ

शिवपुरी। जैन समाज के प्रमुख त्यौहारों में सम्मिलित पर्यषण पर्व का प्रारंभ हो चुका है। पर्यूषण पर्व में जैन समाज प्रतिदिन धार्मिक क्रियाओं के साथ-साथ व्रत इत्यादि भी सामूहिक रूप से करते हैं। पर्यषण पर्व के इन दिनों में कल्पसूत्र का वाचन भी किया जाता है। श्वेताम्बर समाज के यह पर्यूषण पर्व आठ दिन चलते हैं। 

जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला ने बताया कि पर्यूषण पर्व का यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है। यदि मंदिर अथवा स्थानक में साधु संत होते हैं तो प्रवचन एवं कल्पसूत्र का वाचन उन्हीं के द्वारा होता है और यदि साधु-संत चातुर्मास नहीं कर पाते तो उस स्थिति में साधर्मी भाई इस कल्पसूत्र का प्रवचन का वाचन करते हैं। इस आठ दिनों में प्रतिदिन धार्मिक क्रियाएं एवं सामूहिक एकासने इत्यादि के कार्यक्रम होते हैं। रात्रि में पूजा-भक्ति एवं धार्मिक खेल प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं। समाज के सभी स्त्री, पुरुष एवं बच्चे इन धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर धार्मिक बातें सीखते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें