भारत से डरता है पकिस्तान इसलिए लेता है आतंकवाद का सहारा, देता है आतंकवादियों को संरक्षण - अफगानिस्तान

पाकिस्तान भले ही यू एन में कितने ही घडियाली आंसू बहा ले परन्तु पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की असलियत सामने आ चुकी है ! हाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री इस्लाउद्दीन रब्बानी ने कहा है कि "पाकिस्तान भारत से खौफ खाता है इसलिए वह अपने देश में आतंकवादियों को संरक्षण देता है एवं उन पर कार्यवाही करने में निष्क्रियता बरतता है !

रब्बानी ने विदेशी मामलों की परिषद् में अपने भाषण में कहा कि "पकिस्तान में आतंकवाद उसके मन में बैठे भारत के फोबिया, सेना तथा नागरिक प्रशासन के बीच तनाव और पड़ोसियों के प्रति अविश्वास के कारण पैदा हुआ है और उसमे इसका सामना करने की इच्छाशक्ति नहीं है ! 

वहीँ अफगानिस्तान के वाईस प्रेसिडेंट सरबर दानिश ने पकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि "दुनिया जानती है कि तालिबान का लीडर कहाँ रहता है !" इतना ही नहीं अफगानिस्तान के शाहिदा मुहम्मद अब्दाली ने भी कहा कि "नवम्बर में पकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मिट का सभी देशों को बायकाट कर देना चाहिए ! बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और भारत को मिलकर आतंकवाद का सामना करना चाहिए !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें