जानकारी नहीं भेजने पर चार खण्ड स्त्रोत समन्वयक को नोटिस जारी

‘‘हमारी शाला ऐसी हो‘‘ कार्यक्रम के तहत संकुल प्राचार्य, प्रधानपाठक, जनशिक्षक तथा बाहय मुल्यांकनकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी एवं एस.आर.जी., डीआरजी का प्रशिक्षण संपादित हो चुका है। प्रशिक्षण के बजट एवं नार्म्स अनुसार राशि जारी किये जाने हेतु खण्ड स्त्रोत समन्वयक से निर्धारित प्रपत्र में जानकारी चाही गई थी। निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत नहीं करने के कारण डीपीसी ने थांदला खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री दिलीप जोशी, रामा खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री रमेश परमार, झाबुआ खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मानसिंह हटिला, मेघनगर खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री निर्मल त्रिपाठी को नोटिस जारी कर 03 दिवस में निर्धारित प्रारूप में जानकारी मय स्पष्टीकरण के संबंधित शाखा प्रभारी को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

समय सीमा में जानकारी प्राप्त नहीं होने की दशा में अथवा राशि लेप्स होने की स्थिति में व्यक्तिगत जवाबदारी तय की जाकर बीआरसी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें