शिवपुरी के सनसनीखेज राघवेंद्र नगर हत्याकांड का खुलासा, दो नाबालिग सहित 5 आरोपी धरे गए |




शहर की पॉश कॉलोनी राघवेंद्र नगर में कपड़ा व्यापारी विजय गुप्ता की पत्नी किरण गुप्ता की हत्या की गुत्थी को शिवपुरी पुलिस के द्वारा सुलझा लिया गया है | नगर के राघवेन्द्र नगर में अज्ञात बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता के घर में घुसकर उनकी पत्नी किरण गुप्‍ता उम्र 45 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी थी | पॉश कॉलोनी में हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी |

जिस दौरान वारदात हुई किरण गुप्ता घर पर अकेली थी। इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने घर में घुसकर हत्‍या अौर लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था । सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर और एफएसएल प्रभारी एच बहरादिया मौके पर पहुंच गए थे एवं गहन पड़ताल प्रारम्भ कर दी थी | इस घटना की जानकारी तब लगी जब किरण के पति रात करीब सवा नौ बजे दुकान से घर पहुंचे। उन्‍होंने जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में किरण के गले से खून बह रहा था। शहर की पाश कॉलोनी में हुए इस हत्याकांड ने शहर में सनसनी मचा दी थी | 

शहर में 10 सितम्बर को घटित इस हत्याकांड एवं लूट का पर्दाफाश आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया | उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख के गहने भी प्राप्त कर लिए गए है |

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राजेश हिंगड़कर जी ने बताया कि विगत 10 सितम्बर को राघवेंद्र नगर में किरण गुप्ता की हत्या हुई थी इस दौरान पुलिस ने तफ्दीश की | पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतका का शव घर पर पाया था, घर में सभी तरफ खून पड़ा हुआ था | तत्काल टीम का गठन कर इस हत्याकांड को सुलझाना पुलिस ने प्रारम्भ कर दिया था | हत्यारों पर १० हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका था | एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की टीम इस दौरान गठित की गयी थी, यह टीम लगातार अपना कार्य करती रहीं | चुनाव के दौरान भी टीम ने अपना कार्य किया | 

इस हत्याकांड में ५ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | 2 आरोपी इसमें नाबालिग है, शेष तीन आरोपियों के नाम आकाश रघुवंशी, अमित गोस्वामी सहित अनमोल जैन, अजय जैन है, जिसमें अनमोल जैन एवं अजय जैन पिता पुत्र है | अमित गोस्वामी को पुलिस ने हैदराबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया है एवं उसे शिवपुरी लाया जा रहा है | 

घटना को अंजाम दिए जाने की पूरी प्लानिंग आकाश रघुवंशी एवं अमित गोस्वामी ने की थी | प्लान के तहत यह किरण गुप्ता के आवास पर पहुंचे | इन्होने दरवाजा खटखटाया जिसे सुनकर मृतका नीचे आयीं, मृतका से इन्होने कपडे खरीदने की बात कहीं जिसके बाद मृतका इन्हें घर के अंदर ले गयीं | प्लान के मुताबिक दोनों आरोपी कपडे देखने के बाद घर में घुसकर मृतका को मार कर लूट कारित कर अपना अपना हिस्सा लेकर रफा दफा होने वाले थे परन्तु 10 मिनट तक यह केवल कपडे देखते रहे और कोई निर्णय नहीं ले पा रहे थे | इस दौरान यह दोनों आपस में इशारे करते रहे | इशारों में किरण गुप्ता को कुछ शक आरोपियों के ऊपर हुआ जिसके बाद मृतका ऊपर जाने लगीं तभी दोनों आरोपियों ने सीढ़ी के पास मृतका को पकड़ कर चाकू मारकर गला रेत दिया | इसके बाद आकाश सबसे पहले ऊपर गया और अलमारी से नगदी, सोने के जेवरात ले कर खून से सने अपने हाथ धोये | हत्याकांड एवं लूट करने के बाद दोनों आरोपी वहां से पैदल निकल कर अजय जैन के घर गए | अनमोल और अजय अच्छे मित्र थे | अजय के घर सभी ने खून से सना माल रखा और दो तीन दिन तक आरोपी निगरानी करते रहे | इसके बाद आरोपियों ने लूटे हुए माल को बेचना प्रारम्भ किया | लूट के द्वारा आये पैसों से यह बाहर भी घूमते रहे | इस दौरान इन्होने अच्छा खासा पैसा भी खर्च किया | 

पुलिस के सामने आरोपियों ने इस वारदात के अतिरिक्त भी दो तीन वारदातें करना कबूल किया जो कि छोटी मोटी चोरी की वारदातें थी की थी | पुलिस की पूछताछ में यह एक बड़ी वारदात करने की फ़िराक में थे | अमित गोस्वामी ने टेंकर से पानी सप्लाई के माध्यम से पूरे घर का मुआयना किया हुआ था, उसे पूरे घर की स्थिति का ज्ञान था | पुलिस अधीक्षक ने कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह भी बताया कि दोनों नाबालिग सहित सभी आरोपी देशी-विदेशी शराब के शौकीन थे और लूट के पैसों का बड़ा भाग इन्होंने महँगी शराब एवं महंगे कपड़ों पर भी खर्च किया है | 

पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड एवं लूट का खुलासा करने पर अपनी समस्त टीम की भरपूर सराहना की है | इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी देहात परि. डी.एस.पी. कीर्ति बघेल थाना प्रभारी फिजिकल अनीता मिश्रा, उनि. कृपाल सिंह राठौर, उनि. नरेन्द्र गुर्जर,उनि. अमित चतुर्वेदी,उनि. पुनीत वाजपेयी,आर. रघुवीर,आर राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें