एक करदाता की चुनाव आयोग से मार्मिक अपील - कर्जमाफी मतदाता को रिश्वत है, इलेक्शन मेनीफेस्टो में न हों ऐसी घोषणाएँ |

रेणुका जैन को ट्विटर पर छत्तीस हजार से अधिक लोग फोलो करते हैं, जिनमें कई बड़ी बड़ी हस्तियाँ भी सम्मिलित हैं | वे अपनी बात, अपने विचार आम तौर पर विडियो के माध्यम से रखती हैं | अपने एक विडियो में उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि किसान कर्ज माफी जैसी घोषणायें एक प्रकार से मतदाता को रिश्वत है, जिस पर रोक लगाया जाना चाहिए | विडियो में वे कहती हैं कि – 

सर, मैं एक भारतीय टेक्स पेयर हूँ, जो पिछले सत्तर साल से सरकार को टेक्स देता जा रहा है, ताकि देश की तरक्की हो | मैं वही टेक्स पेयर हूँ जो सड़क के गड्ढों में गिरकर मरता है, मैं वही टेक्स पेयर हूँ जो गुणवत्ता विहीन बने हुए पुलों के गिरने से उनके नीचे दबकर मरता है और मैं वही टेक्स पेयर हूँ जो घर में एयर प्यूरीफायर लगाता है, क्योंकि मेरे पास सांस लेने के लिए हवा नहीं है | पर फिर भी मैं टेक्स भरती हूँ |और मैं टेक्स भरने को तैयार हूँ, जब तक मेरे टेक्स से किसी गरीब के घर में चूल्हा जलता है, उसको एलपीजी सिलेंडर मिलता है, मेरे देश की सड़कें बनती हैं, मेरे देश की प्रगति होती है, मुझे कोई परेशानी नहीं है | 

लेकिन मेरे टेक्स का इस्तेमाल अगर कोई पोलिटिकल पार्टी वोट खरीदने के लिए करती है, वो मुझे मंजूर नहीं है | सर आपके रेग्यूलेशन के हिसाब से कोई भी पोलिटिकल पार्टी, केश या लिकर देकर वोट नहीं खरीद सकती | लेकिन इन्हीं पोलिटिकल पार्टी के नेता स्टेज पर खड़े होकर आपके रेग्यूलेशन की धज्जियां उड़ा देते हैं, जब ये कर्ज माफी की और मुफ्त बिजली पानी देने की बातें करते हैं | सर वो भी तो केश ही हुआ | इनडायरेक्टली वो भी तो ये ही बोल रहे हैं कि हम आपको केश देंगे, हम आपका कर्जा माफ़ कर देंगे | तो ये कहाँ का इन्साफ है ? टेक्स मैं दे रही हूँ और कर्जा उनका माफ़ हो रहा है, जिन्होंने कभी टेक्स भरा ही नहीं | 

सर, आज की रूलिंग पार्टी को मैं यह नहीं कह सकती कि वे ऐसा न करें, क्योंकि वे नहीं करेंगी तो दूसरे करेंगे | इंडिया में तो मुफ्तखोर भरे पड़े हैं और वो उस पार्टी को वोट कर देंगे | अतः यहाँ पर आपका हस्तक्षेप बहुत जरूरी है | इस लोक लुभावननीति से हमारा देश बीस साल पीछे चला जाएगा | लोन तो किसी गरीब किसान का माफ़ होगा नहीं, आधा पैसा पोलिटिकल पार्टीज में जाएगा, जो झूठे वायदों की बजह से फिर जीत जायेंगे | 

इन लोगों को जब फसल बीमा योजना आदि है तो कर्ज माफी की जरूरत क्या है ? और जरूरत है भी तो उस गवर्नमेंट को निर्णय करने दो, जो चुनकर आती है | लेकिन कर्ज माफी के वायदे से कोई गवर्नमेंट आती है, तो ये तो एक प्रकार से वोट खरीदना, वोट के बदले केश रिश्वत देना ही हुआ | 

सर आपको यह रोकना पडेगा | मैं एक टेक्स पेयर हूँ और अगर यह होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बहुत सारे टेक्स पेयर टेक्स भरना बंद कर देंगे | अब आपके हाथ में है यह देश, बहुत कम दिन बचे हैं, जनरल इलेक्शन के | सर ये रेग्यूलेशन लेकर आईये कि लोन माफ़ करना, मुफ्त की चीजें बांटना, किसी भी इलेक्शन मेनिफेस्टो में एलाउड नहीं होना चाहिए | ये मेरा विनम्र निवेदन है आपसे | धन्यवाद |


रेणुका जैन की विडियो लिंक - https://twitter.com/i/status/1073867303459151872

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें