शिवपुरी पुलिस ने हंस बिल्डिंग एवं सेंट झेवियर स्कूल के पास से पकड़ी 3 लाख 20 हजार रू की स्मैक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है, जो लोग समाज को नशीले मादक पदार्थ बेचकर नई युवा पीड़ी को नर्क के दलदल में धकेल रहे हैं उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि समाज खासकर नई युवा पीड़ी इस दलदल में न फसे एवं जो पहले से इसमें फसे हैं वो इस दलदल से वाहर निकल सके।

दिनांक 19.03.19 कोे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हंस बिल्डिंग एवं सेंट झेवियर स्कूल के पास अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्ति अवैध नशीले मादक पदार्थ लेकर घूम रहें हैं और बेचने की फिराक में है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभाीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवुपरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल दो टीमें बनाकर कार्यवाह कर सूचना से मुझे अवगत कराये पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवुपरी एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के निर्देेशन में पहली टीम थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव एवं दूसरी टीम थाना प्रभारी प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता के नेत्रत्व में बनाई गईं दोनों टीमों को मुखबिर द्वारा बताए गये स्थानों पर रवाना किया गया।

पहली टीम हंस बिल्डिंग के पास पहुंची तो उन्हे एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जैसे ही पुलिस उसकी ओर बड़ी तो आरोपी बगलें झाॅकने लगा और पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने लगा ,पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पीछा कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संदीप पुत्र रमेशचंद माहेश्वरी उम्र 46 साल निवासी शिवा नगर काॅलोनी थाना फिजिकल का होना बताया बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 22 ग्राम स्मैक कीमत 220000 रू मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया।

दूसरी पुलिस टीम थाना प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता के नेत्रत्व में मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान सेंट झेवियर स्कूल के पास पहुंची जहाॅ एक व्यक्ति पुलिस को वहाॅ देखकर छिपते हुए भागने की कोशिस करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा राजपुरा रोड़ सेंट झेवियर स्कूल के पास चक्की के पास दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश पुत्र श्यामलाल राठौर उम्र 52 साल निवासी राजापुरा रोड़ चक्की के पास का होना बताया बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9.27 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 100000 रू की विधिवत जप्त की गई। दोनों आरोपियों से कुल 31.27 ग्राम स्मैक कीमत 320000 रू की विधिवत जप्त कर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में दोनों पुलिस टीमों के अधिकारी एवं कर्मचारी थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता,उनि दिनेश नरवरिया,उनि. अमित चतुर्वेदी, उनि कमल गोयल, सउनि बजरंग सिंह जादौन, आर. शरद यादव, कुन्नू, नरेश, भूपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र, रघुवीर एवं आर. राहुल की सराहनीय भूमिका रही। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दोनों पुलिस टीमों को बधाई दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें