नियमो की अनदेखी कर रही है कांग्रेस – नरेंद्र बिरथरे


भाजपा नेता ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पी यादव के अभिकर्ता और चुनाव की दृष्टि से भाजपा के क्लस्टर प्रभारी, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने क्रांतिदूत से बातचीत में काँग्रेस पर हमला बोला। बिरथरे ने कहा कि नवजोत सिद्धू और ज्योतिरादित्य के बीच मैच की अनुमति के नाम पर काँग्रेस ने शिबपुरी स्टेडियम में सभा कर डाली जिसकी कोई अनुमति नही ली गयी थी | 

प्रशासन ज्योतिरादित्य के दबाब में आकर कार्य कर रहा है जिसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग व निर्वाचन आयुक्त को की है | शिवपुरी जिलाधीश को हमने पहले भी प्रियदर्शनी राजे के रोड शो की शिकायत दर्ज कराई थी, किन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई | हमे नही लगता है कि इस शिकायत पर भी वह कोई कार्यवाही करेंगी | वह सरकार के दबाब में काम कर रही है अतः इस मामले में हमने भोपाल से दिल्ली तक सभी संबंधित जगह शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

बिरथरे ने कहा कि इस बार ज्योतिरादित्य घिर गए है | पिछली बार वे लगभग एक लाख वोट से विजई हुए थे, किन्तु जीतने के बाद क्षेत्र से उन्होंने दूरी बना ली | अब आक्रोशित जनता जबाब देना चाहती है | जनता के इस आक्रोश को ज्योतिरादित्य भी समझ रहे है, इसीलिए गली गली पूरा कुटुंब घूमने को मजबूर हो गया है।

इस बार माहौल भाजपा के पक्ष में है और ज्योतिरादित्य की हार सुनिश्चित है।इस बार का चुनाव ज्योतिरादित्य के विरुद्ध जनता स्वयम लड़ रही है।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें