लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च लगातार जारी



लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 10.05.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले के पुलिस अनुभागों के थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा क्रिटिकल वल्नरेबल मतदान केन्द्रोें वाले गावों एवं कस्बों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन को निर्भीक होकर शांतिपूर्ण मतदान के प्रति आश्वस्त करना है।

पुलिस अनुभाग पिछोर के कस्बा पिछोर, भौंती, पुलिस अनुभाग कोलारस के कस्बा तेन्दुआ, रामनगर, खरई, पुलिस अनुभाग करैरा के कस्बा करैरा, दिनारा, अनुभाग पोहरी के छर्च, बिलोआ, हिनोतिया, गलथुनी, तिघरा, चाॅदपुर तथा संम्पूर्ण शहर शिवपुरी में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च में एसडीओपी शिवपुरी शिव सिंह भदौरिया, एस.डी.ओ.पी कोलारस अमरनाथ वर्मा, एसडीओपी पिछोर रत्नेश सिंह तोमर, एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव, थाना प्रभारी भौंती निरी. सतीश चैहान, थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी फिजिकल निरी. अनीता मिश्रा, थाना प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता, थाना प्रभारी दिनारा उनि. के एन शर्मा, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. विकास यादव स्वयं एवं थानों के बल सहित पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें