बांकडे हनुमान मंदिर की खराब रोड से भक्तगण परेशान।



शिवपुरी नगर के अति प्राचीन और श्रद्धा के केंद्र बांकडे मंदिर की खराब रोड से भक्त काफी नाराज है। 

भक्तों का कहना है कि जब इतने प्राचीन मंदिर जहाँ हजारों लोग दर्शन करने आते है, वही की रोड नही डली तो फिर रोड डलेगी कहां?

भक्तों की आस्था को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? 

मार्ग खराब होने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है ! 

स्मरणीय है कि शिवपुरी नगर व दूरदराज के ग्रामो से नंगे पांव चलकर भी प्रति मंगलवार व शनिवार को हजारों की तादाद में श्रद्धालु बांकड़े हनुमान के दर्शन करने आते है | रोड के खराब व उबड़ खाबड़ होने की वजह से पैरों में कंकर आदि चुभने से उन्हें बहुत दिक्कतें होती है | गाड़ियों को भी निकलने में भारी असुविधा होती है। 

सभी भक्तों का आग्रह है जल्द से जल्द रोड ठीक होना जरूरी है, अन्यथा भक्तों के आक्रोश का सामना प्रशासन को करना पड़ेगा।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें