मांगकर जीवन यापन करने वाले मनी महाराज होंगे श्रीमत भागवत सप्ताह के मुख्य यजमान


साध्वी सर्वेश्वरी देवी केश्री मुख से बहेगी भक्ति की धारा। 


शिवपुरी में ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण में दूसरी बार श्रीमत भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन दिनांक 18 जुलाई से 24 जुलाई तक किया जायेगा, साध्वी सर्वेश्वरी देवी के श्री मुख से भक्ति की धारा बहेगी, और इस भागवत कथा के मुख्य आकर्षण है यजमान मनी महाराज। 

मुह से बोल नही पाने वाले शिवपुरी की सड़क पर यू ही घूमते फिरते लोगो से पैसा एकत्रित करने वाले मनी महाराज, पहले भी एक लाख से अधिक रुपये देकर भागवत कथा करा चुके है। 

ये दूसरी बार है जब मनी महाराज एक बार फिर मुख्य यजमान के रूप में भागवत कथा करा रहे है। 

ठाकुर बाबा समिति के सक्रिय सदस्य और पूरी शिवपुरी के लाडले मनी महाराज एक बार फिर अपनी इस धार्मिक आस्था की वजह से जन चर्चा का केंद्र है।लोगो के पास आकर उनसे थोड़ा सा धन प्राप्त कर अपनी आजीविका चलाने वाले मनी महाराज मुह से बोल भी नही पाते,न ही पढ़े लिखे है।लेकिन अपनी अदाओं से पूरी शिवपुरी के प्रिय है,उनके प्रति आदर और बढ़ गया जब लोगो को पता चला कि वह लोगो से प्राप्त धनराशि को जोड़ जोड़कर भागवत कथा जैसे पुण्य कार्य मे लगाते है, पिछली बार सभी को हैरत हुई थी जब एक लाख रुपये उनने ठाकुर बाबा समिति की और से आयोजित भागवत कथा में दिए थे,एक बार फिर उनने उतनी ही राशि देने का कहा तो लोगो ने ऐसे धर्मनिष्ठ मनी महाराज को सामूहिक निर्णय से मुख्य यजमान बनाने का तय किया और उनके फ़ोटो के साथ फ्लेक्स भी बनवा डाला। 18 जुलाई से 24 जुलाई तक ठाकुर बाबा मंदिर हाथी खाना में भक्ति की ये धारा सर्वेश्वरी देवी के श्री मुख से अविरल बहेगी,जिसके मुख्य यजमान होंगे मनी महाराज।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें