शिवपुरी का जल क्रान्ति आन्दोलन - कल शिवपुरी बंद का आह्वान |



शिवपुरी में जनता ने एक नया संगठन बनाया है पब्लिक पार्लियामेंट | इसके तत्वाधान में विगत 12 दिन से जल क्रान्ति आन्दोलन जारी है | आन्दोलन चूंकि जनता से जुडा है अतः उसे जनता का स्वतःस्फूर्त सहयोग भी मिल रहा है | स्थानीय माधव चौक पर लगातार क्रमिक धरना जारी है तो पिछले दिनों बाजार बंद के आह्वान को आशातीत सफलता मिली | व्यापारियों ने अपने शत प्रतिशत प्रतिष्ठान बन्द रखे तो ओटो यूनियन व्दारा शतप्रतिशत ओटो बन्द रखे गए | यहाँ तक कि कोचिंग कक्षाएं भी पूरी तरह बंद रहीं |

सवाल यह उठता है कि इस गैर राजनैतिक आन्दोलन का जन्म कैसे हुआ ? स्मरणीय है कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश सरकार की काबीना मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे जी सिंधिया का निर्वाचन क्षेत्र है | वे जब पहली बार शिवपुरी से चुनाव लड़ीं, तब उन्होंने शिवपुरी को पेरिस की तर्ज पर विकसित करने का इरादा व्यक्त किया था | उन्होंने अनेकों विकास योजनाओं का श्रीगणेश भी करवाने का प्रयत्न किया | किन्तु इन सभी विकास योजनाओं की न केवल भ्रूण ह्त्या हुई, वरन इन योजनाओं के आधे अधूरे क्रियान्वयन के प्रयत्न ने शिवपुरी वासियों का जीवन ही नारकीय बना दिया | 

शिवपुरी की पेयजल समस्या के समाधान व सीवर प्रोजेक्ट के नाम पर विगत सात वर्षों से नई सडकों का निर्माण तो बंद है ही, पुरानी सड़कें भी पाईप डालने के नाम पर खोद कर पटक दी गई हैं | लोग कहने लगे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गाँव देहात के पहुँच मार्ग तो सुगम कर दिए, किन्तु गाँव की वे गढ़वातें अब शिवपुरी शहर में स्थानांतरित होकर आ गईं | 

जनता को मिल रहा है तो केवल आश्वासन का झुनझुना | शिवपुरी वासियों के इस आन्दोलन ने राजनेताओं को भयभीत कर दिया है | इसीलिए श्रीमंत ने भोपाल से प्रेस विज्ञप्ति जारी करवाई है कि अब सिन्ध पेयजल योजना की मानिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री करेंगें तथा वे स्वयं रूचि लेकर जल्दी ही काम पूरा करायेंगी । यह काम पूरा होगा अथवा नहीं, इसका जबाब तो समय के गर्भ में है किन्तु श्रेय लेने की होड़ जारी हो गई है | विदेश में बैठे कांग्रेस सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के निर्देश पर कांग्रेस ने भी पेम्पलेट बांट कर दावा किया है कि यह सिन्ध परियोजना सिन्धिया जी ने शुरू कराई और वे ही इसे पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत हैं | 

कुल मिलाकर लब्बोलुआब यह है कि राजनेताओं से जनता का मोहभंग हो चुका है | उसे समझ में आ गया है कि जागरुक रहकर ही वे अपने मूलभूत अधिकार पा सकते हैं | यही कारण है कि इस नवोदित जन संगठन पब्लिक पार्लियामेंट के साथ शिवपुरी की पूरी जनता जुड चुकी है | कल एक बार पुनः शिवपुरी बंद का आह्वान किया गया है, साथ ही कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सोंपा जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें