अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा व उनकी पत्नी का एक रोचक संवाद !



वाह क्या बात है ?

एक बार अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिचेल ने तय किया कि आज लीक से हटकर कुछ करें | सो वे जा पहुंचे एक सामान्य से रेस्तरां में डिनर के लिए | 

जब वे भोजन के लिए बैठे तो रेस्तरां के मालिक ने उनके सुरक्षा कर्मियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रपति जी से पूछें कि क्या वह देश की प्रथम महिला से अकेले में बातचीत कर सकता है ?

राष्ट्रपति ओबामा ने अनुग्रह पूर्वक इसकी अनुमति दे दी | जब बातचीत के बाद मिचेल वापस आईं, तो ओबामा ने उत्सुकता पूर्वक मिचेल से पूछा कि रेस्तरां मालिक उससे चर्चा को इतना उत्सुक क्यों था ?

मिचेल ने मुस्कुराते हुए बताया कि प्रारम्भिक दिनों में यह रेस्तरां मालिक उसके प्रेम में दीवाना था | 

अब मुस्कुराने की बारी प्रेसीडेंट की थी | उन्होंने हंसते हुए कहा कि सोचो यदि तुम्हारी शादी इस रेस्तरां मालिक से हो जाती तो आज तुम इस सुन्दर रेस्तरां की मालिक होतीं |

मिचेल ने इनकार में सर हिलाया और कहा – नहीं, अगर मेरी शादी उससे होती तो वह आज अमरीका का राष्ट्रपति होता |

कोई माने या न माने लेकिन सत्य यही है कि महिला ही पुरुष को सफल या असफल बनाती है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें