भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने लिया अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी के हीरो रहे मैच विनर खिलाड़ी जहीर खान ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार हैं। बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि भी की है।

37 वर्षीय जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 3 अक्टूबर 2000 को नैरोबी में केन्या के खिलाफ वनडे मैच के जरिए की थी। उन्होंने पहला टेस्ट नवंबर 2000 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारत के सफलतम गेंदबाजों में शुमार जहीर ने 15 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 92 टेस्ट मैचों में 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए। वहीं उन्होंने वनडे के 200 मैचों में 282 विकेट और 17 ट्वंटी 20 मैचों में 17 विकेट झटके। उन्होंने 169 प्रथम श्रेणी मैचों में 672 शिकार किए।

उन्होंने 2011 विश्व कप में सर्वाधिक 21 विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के बाद वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में चौथे स्थान पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें