ओह फ्रांस, ओह रूस, ओह यूरोप! आईएसआईएस द्वारा छेड़े गए जिहाद से निबटने का एक ही उपाय है, और वह है आईएसआईएस को इस दुनिया से समाप्त करना । ...
ओह फ्रांस, ओह रूस, ओह यूरोप! आईएसआईएस द्वारा छेड़े गए जिहाद से निबटने का एक ही उपाय है, और वह है आईएसआईएस को इस दुनिया से समाप्त करना । गैर मुस्लिम दुनिया को इसके लिए एकजुट होना ही होगा ।
13 नवंबर, शुक्रवार को पेरिस में हुए जघन्य हत्याकांड की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने स्वीकार की है, और कहा है कि उसने सीरिया हमलों के जवाब में ये हत्याएं की हैं । प्राप्त समाचारों के अनुसार बहुत ही सुनियोजित तरीके से 'गोलियों की बारिश और बम धमाकों से कम से कम 153 लोग मारे गए हैं | अल्लाहो अकबर के नारों के साथ गोलियां बरसाते, बमबारी करते हत्यारों का मानना थाकि उन्होंने दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए कुरान में बताए गए इस्लामी सिद्धांतों के अनुसार यह किया है ।

COMMENTS