दमोह - जनता के चेहरे पर मुस्कान बनाये रखने गठित होगा आनंद मंत्रालय

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जनता के चेहरे मुस्कुराते रहें। जिन्दगी बोझ नहींए वरदान लगे। इसके लिये प्रदेश में आनंद मंत्रालय का गठन किया जा रहा है। जिसमें रोटी, कपड़ा, मकान, आध्यात्म, योग और ध्यान के साथ ही कला, संस्कृति और गान भी होगा। श्री चौहान कल भोपाल में ईटीवी मध्यप्रदेशए छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित हिन्दी फिल्मों के दि ब्लैक एण्ड व्हाईट शो में संबोधित कर रहे थे। शो में निश इंटरटेनमेंट द्वारा हिन्दी सिनेमा के ब्लेक एण्ड व्हाईट युग के गीतों के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास को प्रस्तुत किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दि ब्लैक एण्ड व्हाईट शो अद्भुत कार्यक्रम है। इसका प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी आयोजन करवाया जाये ताकि प्रदेश की अधिक से अधिक जनता शो का आनंद ले सकें। उन्होंने शो के कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुरानी फिल्मों के गीत अर्थपूर्ण होते हैं। उन्होंने भूले-बिसरे गीतों के कार्यक्रम के माध्यम से पुराने गीतों को भूलने नहीं देने के लिये ईटीवी को बधाई दी। उन्होंने अपने बचपन की स्मृतियों का स्मरण करते हुये “एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों” गीत का गायन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शो के कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। 

ईटीवी के चैनल हेड श्री जगदीश चन्द्रा ने बताया कि शो का जयपुर के बाद दूसरा आयोजन मध्यप्रदेश में हो रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में विकास और सुशासन के नित नये चमत्कार हो रहे हैं। 

कार्यक्रम में लोकायुक्त श्री पी पी नावलेकर, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य एवं सांसद प्रदेशाध्यक्ष भाजपा श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, विधायक श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें