नीमच - सीईओ श्री डामोर ने बजाया पपैया लोगो को खुले में शौच करने से रोका



जनपद के ग्राम कनावटी में नीमच जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविन्द डामोर ने सुबह 5 बजे पहुंचकर पपैया(सीटी) बजाकर ग्रामीणों को खुले में शौच करने से रोका। उन्होनें पंचायत अमले, प्रेरकों, आंगनवाडी आशा कार्यकर्ताओ के साथ ग्रामीणों के घरों में जाकर शौचालय निर्माण करने और उनका उपयोग करने तथा खुले में शौच नहीं करने हेतु शपथ पत्र भरवाये। श्री डामोर ने ग्रामीणों से लौटे और डिब्बे भी जप्त किए और उन्हें खुले में शौच नहीं करने की समझाईश दी।
इसी तरह ग्राम पंचायत सोनियाना के ग्राम ग्वालदेविया में भी मंगलवार को सुबह प्रेरकों, पंचायत सचिवों व शौर्यादल के सदस्यों, आंगनवाडी एवं आशाकार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से खुले में शौच नहीं करने के शपथ पत्र भरवाये और लोगो को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की समझाईश दी। उल्लेखनीय है, कि नीमच जनपद सीईओं श्री अरविन्द डामोर प्रतिदिन रोजाना सुबह 4 बजे क्षेत्र के गांवो में पहुचकर लोगो को खुले में शौच नहीं करने हेतु समझाईश दे रहे है। सीटी बजाकर खुले में शौच करने वालों को सतर्क कर रहे है। इस फालोअप अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें