दतिया - कलेक्टर की एक अनूठी पहल - विद्यादान दिवस

कलेक्टर श्री मदन कुमार के द्वारा रत्ननंदिता अभियान के पश्चात अव हमारे देश के भविष्य स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को उचित मार्गदर्शन एवं शिक्षा हेतु एक अविस्मणीय प्रयास के तहत विद्यादान अभियान के अंतर्गत विद्यादान दिवस के रूप में जिले में 29 जून 2016 को समस्त अधिकारियों को 150 विद्यालयों को अवंटित कर अनूठी मिसाल पेश की कलेक्टर के इस सराहनीय प्रयास से जिले में अचानक शिक्षा क्षेत्र में एक ऐसा माहौल बना कि जिले के समस्त अधिकारी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये तत्पर दिखे,कलेक्टर महोदय की सोच है कि हमारे स्कूलों के छात्र/छात्राओं को ऐसी शिक्षा दी जावे कि उनका बहूमुखी विकास हो। अधिकारियों के द्वारा न सिर्फ नैतिक, समाजिक मुद्दो पर शिक्षा दी गई वरन विज्ञान, कला, स्वच्छता, पर्यावरण, जलसंरक्षण जैसे मुददो पर भी छात्रों को शिक्षा दी गयी। अधिकारियों के द्वारा आवंटित विद्यालयों में एक घंटे के अपने अध्यापन कार्य में प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से एक अनोखी मिसाल पेश की गई

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें