निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण का आयोजन 20 जून को संभागीय स्तरीय प्रशिक्षण ग्वालियर में

शिवपुरी, 17 जून 2016/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामवली का शुद्धिकरण (एनईआरपी) अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत संभाग स्तर पर दो-दो जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा जिला स्तरीय आईटी एक्सपर्ट के लिए 20 जून 2016 को ग्वालियर में प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इसके उपरांत जिला शिवपुरी अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं आईटी एक्सपर्ट का 22 जून 2016 को जिला मुख्यालय शिवपुरी में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 24 जून, 25 जून एवं 26 जून 2016 को प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। आयोजित प्रशिक्षण का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें