किसान भाई आनलाईन आवेदन कर लें स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन

शिवपुरी, 15 जून 2016/ मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना के तहत किसानों के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शनों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शनों में परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। ऐसे किसान जो अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन लिए हुए है, वे स्वयं संबंधित वितरण केन्द्र, काॅमन सर्विस सेंटर या एमपी आनलाईन के क्योस्क से आनलाईन आवेदन कर स्थाई कृषि पंप कनेक्शन ले सकते है। 

इस योजना के तहत वर्ष 2016-17 में स्थाई कृषि पंप कनेक्शन लिए जाने हेतु दो हेक्टेयर भूमि वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वाले किसानों को प्रति हार्सपावर 5 हजार रूपए एवं अन्य किसान को 7 हजार रूपए और दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसान को 11 हजार रूपए की राशि प्रति हार्सपावर जमा करनी होगी। इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में स्थाई कृषि पंप कनेक्शन लिए जाने हेतु दो हेक्टेयर भूमि वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वाले किसानों को प्रति हार्सपावर 5 हजार 500 रूपए एवं अन्य किसान को 7 हजार 500 रूपए और दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसान को 12 हजार रूपए की राशि प्रति हार्सपावर जमा करनी होगी। 

इस योजना के तहत किसान को हर बार अस्थायी कृषि पम्प कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा, स्थायी कृषि पंप कनेक्शन में पूरे वर्ष बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा, वर्ष में केवल दो बार बिजली बिल जमा करना होगा, स्थाई पंप कनेक्शन सस्ता पड़ता है, राज्य शासन द्वारा स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन को अनुदान प्रदान किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें